रैंडी ऑर्टन पिछले 4 जून के बाद हुए स्मैकडाउन के बाद WWE रिंग में नजर नहीं आए हैं। उनके स्मैकडाउन लाइव में नजर नहीं आने के पीछे की असली वजह मूवी की शूटिंग है। रैंडी ऑर्टन Changeland फिल्म की शूटिंग के लिए थाईलैंड गए हुए थे। Changeland फिल्म की शूटिंग पिछले महीने जून के आखिरी दिनों में शुरु हुई है। इस फिल्म के लेखक और डायरेक्टर सैथ ग्रीन हैं। रैंडी ऑर्टन ने शूटिंग के लिए जाने और शूटिंग खत्म होने की जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी।
Last day of shooting #changelandmovie A post shared by Randy Orton (@randyorton) on
रैंडी ऑर्टन को मंगलवार को होने वाले लाइव इवेंट के लिए बुक नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक रैंडी ऑर्टन इस हफ्ते के स्मैकडाउन में वापसी कर लेंगे। द वाइपर आखिरी बार WWE में 4 जून को हुए एपिसोड में नजर आए थे, जहां उन्होंने एडन इंग्लिश के खिलाफ मैच लड़ा था। इस मैच में रैंडी ऑर्टन को डिसक्वालीफिकेशन के जरिए हार का सामना करना पड़ा था। 13 बार के WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन काफी समय से जिंदर महल के साथ दुश्मनी में लगे हुए हैं। जिंदर महल ने WWE चैंपियन रैंडी को हराकर बैकलैश पीपीवी में चैंपियनशिप अपने नाम की थी। रैंडी को चैंपियनशिप गंवाए हुए 50 से ज्यादा दिन हो गए हैं, अब रैंडी की नजरें दोबारा से खिताब पाने पर होगी। WWE स्मैकडाउन लाइव के अगले पीपीवी बैटलग्राउंड में रैंडी ऑर्टन और जिंदर महल का सामना WWE चैंपियनशिप के लिए पंजाबी प्रिजन मैच में होगा। WWE में करीब 10 साल बाद किसी पंजाबी प्रिजन मैच की वापसी हो रही है। बैटलग्राउंड पीपीवी 23 जुलाई (भारत में 24 जुलाई) को फिलाडैल्फिया में होगा। बैटलग्राउंड पीपीवी से पहले स्मैकडाउन लाइव का आखिरी एपिसोड इस हफ्ते होगा। ऐसे में रैंडी ऑर्टन 1 हफ्ते के ब्रेक से लौटने के बाद जिंदर महल के खिलाफ अपने इरादे साफ करना चाहेंगे। वहीं शो के दौरान दूसरे मैचों का बिल्ड अप भी देखने को मिलेगा।