हमने आपको हाल ही में जानकारी दी थी कि WWE सुपरस्टार रिच स्वॉन को पुलिस ने घूरेल हिंसा के मामले में गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी वजह से WWE ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। अब जानकारी सामने आ रही है कि रिच को पुलिस ने रिहा कर दिया है और वो जेल से फिलहाल बाहर आ चुके हैं। Heel By Nature द्वारा ट्विटर पर वो डॉक्यूमेंट जारी किया गया है, जिसमें उनकी रिहाई का दस्तावेज है। डॉक्यूमेंट से उनके घर के पते को हटा दिया गया है।
रिच स्वॉन की गिरफ्तारी की वजह से WWE के सामने एक बड़ा संकट पैदा हो गया है। दरअसल रिच स्वॉन को WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर के लिए ड्रू गुलक के साथ मैच लड़ना था। अब स्वॉन की गिरफ्तारी की वजह से ये मैच अधर में लटक गया है। WWE को स्वॉन की जगह किसी और सुपरस्टार को इस मैच के लिए चुनना पड़ेगा। आपको बता दें कि रिच स्वॉन और उनकी पत्नी सू यंग एक शो में परफॉर्म कर के लौट रहे थे। स्वॉन अपनी पत्नी के परफॉर्म से खुश नहीं थे। और वो अपनी पत्नी पर इस बात पर गुस्सा हो गए। एक गवाह के अनुसार स्वॉन ने अपनी कार ट्रैफिक के बीचों बीच रोक ली। इस बीच स्वॉन की पत्नी कार से उतरकर भाग रही थीं। लेकिन स्वॉन लगातार कार से उऩ्हें फॉलो कर रहे थे, जब तक वो कार पर आ नहीं जाती। वो जबरदस्ती उन्हें कार पर लाना चाह रहे थे। उनकी पत्नी इस दौरान लोगों से सहायता मांग रही थी। इस दौरान स्वान ने कई बार गाड़ी उन पर चढ़ाने की कोशिश भी की लेकिन वो बच गईं। स्वॉन की गिरफ्तारी की खबर सामने आने के बाद WWE ने उन्हें सस्पेंड कर दिया। फिलहाल रिच स्वॉन का करियर अधर में लटक गया है।