पिछले हफ्ते रॉ पर रोमन रेंस को नहीं देखा गया था जिसके कारण रॉ की रेटिंग्स को झटका लगा था। इसके अलावा स्मैकडाउन का भी वैसा ही हाल था। ब्लू ब्रांड को पसंद नहीं किया गया जबकि उसमें चैंपियन एजे स्टाइल्स को नहीं दिखाया गया था। केजसाइड सीट्स के मुताबिक ये दोनों दिग्गज सुपरस्टार अगले हफ्ते तक एक बार फिर से रिंग में वापसी कर लेंगे। दोनों ही सुपरस्टार्स ने अपना जन्मदिन मनाया जिसके कारण वो WWE का हिस्सा नहीं रहे पाए। यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर इन दोनों टीवी पर नहीं दस्तक दे रहे हैं। जिसके लिए रोमन रेंस को अभी मॉर्डन डे महाराजा के साथ फिउड में दिखाया जा रहा है। जबकि चैंपियन एजे स्टाइल्स का झगड़ा रैसलमेनिया 33 से एजे स्टाइल्स के खिलाफ चल रहा है। दोनों ही फैंस के सबसे अच्छे सुपरस्टार्स में से एक है, वहीं दोनों ब्रांड में पिछले हफ्ते फैंस ने काफी कुछ मिस किया। रोमन रेंस और एजे स्टाइल्स दोनों ही लाइव इवेंट के दौरान नहीं दिखे, लेकिन एक बार फिस ये सुपरस्टार अपना जलवा दिखाने के लिए फैंस के सामने आने वाले हैं। दोनों सुपरस्टार्स अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे थे। WWE के व्यस्त शेड्यूल के बाद दोनों सुपरस्टार्स ने कुछ व्कत का ब्रेक लिया। अब मनी इन द बैंक में दोनों का मैच होना है जिसके लिए वो परिवार के पास वक्त बिता रहे थे। खैर, मनी इन द बैंक 17 जून (भारत में 18 जून) को होने वाला है। इस पीपीवी में दो लैडर मैच होने वाले हैं। एक विमेंस का मैच होगा दूसरा मैंस का होगा। रोमन रेंस का सामना पूर्व चैंपियन जिंदर महल से होने वाला है । चैंपियन एजे स्टाइल्स अपने टाइटल को एक बार फिर से शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड करने वाले है लेकिन इस बार लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच के दौरान।अब देखना होगा कि ये दोनों सुपरस्टार्स जब एंट्री करेंगे तो क्या होगा।