रोमन रेंस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया

पिछले हफ्ते इस बात को रिपोर्ट किया गया था कि रोमन रेंस को इस हफ्ते के लिए रॉ के लिए एडवर्टाइज नहीं किया जा रहा है और इस हफ्ते यह बात सच भी साबित हुई, क्योंकि सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज को द बार और समोआ जो का सामना करने के लिए जेसन जॉर्डन के साथ टीम बनानी पड़ी। हम इस बात को कंफर्म कर सकते हैं कि रोमन रेंस अगले हफ्ते क्रिसमस के दिन होने वाले मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में जरूर नजर आएंगे। अगले हफ्ते की रॉ शिकागो से लाइव आएगी। इससे पहले क्रिसमस के दिन रॉ का एपिसोड साल 2006 में पड़ा था और WWE ने ट्रिब्यूट टू द ट्रूप्स का स्पेशल एपिसोड एयर किया गया था। उस एपिसोड में जॉन सीना ने ऐज को हराया था, तो सीएम पंक ने शेल्टन बेंजामिन और द अंडरटेकर ने जॉनी नाइटरो को मात दी थी। रोमन रेंस ही सिर्फ क्रिसमस की रात को वापसी नहीं करेंगे, लेकिन उनके साथ जॉन सीना भी सर्वाइवर सीरीज के बाद पहली बार WWE टीवी पर नजर आएंगे। आपको बता दें कि सीना रॉ में आखिरी बार नो मर्सी पीपीवी से दो हफ्तों पहले हुई रॉ में आए थे। हालांकि यह देखना दिलचस्प रहेगा कि डीन एंब्रोज की चोट के बाद अब रेंस और रॉलिंस कैसे द बार और समोआ जो का सामना करते हैं। एंब्रोज को रॉ के एपिसोड के दौरान चोट लगी थी और PWInsider ने इस बात की पुष्टी की है कि लुनेटिक फ्रिंज अब बर्मिंघम जाकर इलाज कराएंगे। कुछ रिपोर्ट की माने तो अगले हफ्ते रॉ में जॉन सीना आकर रोमन रेंस को आईसी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे, तो इसके अलावा इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि रेंस अपनी साथी एंब्रोज की चोट का बदला समोआ जो से लेंगे। रोमन रेंस भले ही अगले हफ्ते वापसी करेंगे, लेकिन एंब्रोज की चोट के कारण रैसलमेनिया 34 को देखते हुए शील्ड के लिए काफी मुश्किल हो सकते हैं। इसके अलावा WWE को भी अपने प्लान में बदलाव करने पड़ेंगे।