Wrestling Inc की रिपोर्ट के मुताबिक समोआ जो 16 अप्रैल को रॉ के एपिसोड पर दस्तक दे सकते हैं। रैसलमेनिया 8 अप्रैल को होने वाली है उसके बाद रॉ में उनकी वापसी होगी। 8 जनवरी को समोआ जो ने रायनो के खिलाफ अपना आखिरी मैच रॉ में लड़ा था। जिसके बाद उनके पैर में गंभीर चोट आई थी और उन्हें रिंग एक्शन से दूर रहना पड़ा। इस हफ्ते समोआ जो को रॉ के बैकस्टेज पर देखा गया था लेकिन उन्होंने इवेंट पर शिरकत नहीं की। हालांकि पहले बताया जा रहा था कि वो इस हफ्ते से ही रॉ पर वापसी कर लेंगे लेकिन WWE ने उनके रिंग रिटन पर हरी झंडी नहीं दी। वहीं समोआ जो की वापसी की इस खबर को कई रैसलिंग जानकार अफवाह भी बता रहे हैं। अब 16 अप्रैल को समोआ जो फिर से रिंग में आ जाएंगे। ये एपिसोड XL सेंटर, हार्टफॉर्ड में होने वाला है। उम्मीद है कि वापसी कर वो रोमन रेंस जैसे सुपरस्टार को चैलेंज कर दे। रोमन रेंस और समोआ जो की दुश्मनी पहले भी रॉ पर देखी गई है। कई बार समोआ जो ने रोमन रेंस को कोकिना क्लच में पकड़ा है। वहीं अपनी चोट के कारण समोआ जो को रैसलमेनिया का अपना पहला साल छोड़ना पड़ रहा है। आपतो बता दे समोआ जो एक ऐसे सुपरस्टार है जिन्होंने शील्ड के तीनों मेंबर पर वार किया है। पिछले साल समोआ जो ने सैथ रॉलिंस को अपना शिकार बनाया था उसके बाद रोमन रेंस ने पंगा मोल लिया था। जबकि डीन एम्ब्रोज पर अटैक करते हुए उन्हें गंभीर चोट दी थी। समोआ जो के कारण ही डीन एम्ब्रोज इस बार रैसलमेनिया से बाहर है। समोआ जो ने WWE में स्ट्रोमैन और लैसनर के खिलाफ भी मुकाबला किया है। खैर, रैसलमेनिया 8 अप्रैल को न्यू ओरलिंस में होने वाली है। बताया जा हा है कि रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ जीत लेंगे।जिसके बाद कई सारे सुपरस्टार्स रॉ में उन्हें चैलेंज करेंगे जिसमें से एक नाम समोआ जो का भी हो सकता है।