WWE ने रैसलमेनिया 33 में दर्शकों की संख्या के आंकड़े को बढ़ा-चढ़ाकर बताया: रिपोर्ट

Wrestling Observer Newsletter के मुताबिक, कैम्पिंग वर्ल्ड स्टेडियम में हुए रैसलमेनिया 33 के दौरान 63,100 लोग मौजूद थे। एक बार फिर ऐसा लग रहा है कि WWE ने फिर से नंबरों को बढ़ा चढाकर दिखाया है। WWE की हमेशा से आदत रही है कि एरिना में आए फैंस की संख्या को बढ़ाकर दिखाता है। आपको बता दें कि रैसलमेनिया 3 के दौरान WWE ने कहा कि 93,173 लोगों ने एरिना में बैठकर रैसलमेनिया देखा था, लेकिन वास्तव में एरिना में 75 हजार दर्शक ही मौजूद थे। कंपनी द्वारा की जाने वाली इस हरकत की वजह से ढेरों फैंस दुविधा में पड़ जाते हैं। ऐसा करने के पीछे विंस मैकमैहन का आइडिया होता है कि रैसलमेनिया को शानदार बनाया जा सके। रैसलमेनिया 33 को लेकर WWE ने बताया था कि कुल 75,245 लोग एरिना में मौजूद रहे, जिनसे कुल 14.5 मिलियन डॉलर की कमाई हुई। रैसलिंग जर्नलिज़्म का सबसे बड़ा नाम रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूलैजर के मुताबिक 2 अप्रैल के दिन कैम्पिंग वर्ल्ड स्टेडियम में सिर्फ 63,100 लोग ही मौजूद थे। आने वाले समय में इस मामले को लेकर काफी सारे रिपोर्ट्स सामने आने की पूरी उम्मीद है, लेकिन बड़ी बात ये है कि इसके बारे में कोई पुख्ता तौर पर जानकारी नहीं मिल पाएगी। WWE को इन रिपोर्ट्स से वैसे भी कोई लेना देना नहीं होता। WWE नंबरों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाती है, तो दुनिया को बताया जा सके कि रैसलमेनिया बेहद खास इवेंट है और हजारों दर्शक इन रैसलिंग के सबसे बड़े इवेंट को देखने एरिना में आते हैं। WWE द्वारा सही नंबर ना बताने की वजह से कंपनी की छवि पर ही गलत असर पड़ता है। रैसलमेनिया 33 का आयोजन 2 अप्रैल को ओरलैंडो के कैम्पिंग वर्ल्ड स्टेडियम में किया गया था। रैसलमेनिया 33 के मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस और द अंडरटेकर का आमना सामना हुआ था। इस मैच में रोमन रेंस ने अंडरटेकर को हराया और उन्हें रिटायर किया। रैसलमेनिया के उन आखिरी पलों ने रैसलिंग फैंस को मायूस कर दिया।