जिंदर महल कब तक WWE चैंपियन बने रहेंगे, इस बारे में जानकारी सामने आई है। हाल ही में सामने आई अफवाहों के मुताबिक, जिंदर महल स्मैकडाउन में ही रैंडी ऑर्टन के खिलाफ अपना टाइटल गंवा देंगे। रैसलमेनिया से ही जिंदर महल के अच्छे दिन शुरु हो गए थे। सुपरस्टार शेकअप के बाद जिंदर के स्मैकडाउन लाइव में जाने के बाद लगभग तय हो गया था कि वो जल्द ही मेन इवेंट सीन में आ जाएंगे। काफी सारे लोगों को जिंदर महल की क्रैडिबिलिटी पर शक है, क्योंकि जिंदर काफी सालों तक जॉबर का काम कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महल अभी काफी लंबे समय तक चैपियन बने रहेंगे। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के ब्रायन अल्वारेज़ का मानना है कि जिंदर महल सितंबर महीने तक चैंपियन बने रह सकते हैं। जिंदर महल के इतने समय तक चैंपियन बने रहने के पीछे कारण हो सकता है कि WWE भारत में लाइव इवेंट का आयोजन कर सकती है। इस वजह से जिंदर महल को WWE चैंपियन रखना ही पड़ेगा। WWE भारत में अपने बिजनेस को बढ़ावा देना चाहती है, ऐसे में जिंदर महल को भारत में चैंपियन की तरह लाने पर कंपनी की अच्छी पब्लिस्टी मिलेगी। बैकलैश में चैंपियन बनने के बाद 'द महाराजा' जिंदर महल मनी इन द बैंक पीपीवी में द वाइपर रैंडी ऑर्टन के खिलाफ पहली बार अपना टाइटल डिफेंड करेंगे। मनी इन द बैंक पीपीवी को शुरु होने में करीब 1 महीने का समय रह गया है। ऐसे में आने वाले हफ्तों में इस मैच को लेकर अच्छा बिल्डअप देखने को मिले सकता है। जिंदर महल को WWE चैंपियन बनाकर कंपनी ने बहुत बड़ा दाव खेला है। कंपनी की रणनीति सही साबित होगी या नहीं, इस बारे में फैसला आने वाले समय में ही चल पाएगा।