रैसलिंग ऑब्जर्वर के मुताबिक जॉन सीना वापसी के बाद से एक फ्री एजेंट बनकर काम कर सकते हैं जो रॉ और स्मैकडाउन दोनों शो में काम कर सकते हैं। इसी के साथ ही WWE के पीपीवी में भी नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि WWE ने सीना के लिए काफी सारे प्लान बनाए हैं। रैसलमेनिया 33 के बाद से जॉन सीना ने हॉलीवुड के काम के चलते रैसलिंग से ब्रेक लिया था। जॉन सीना अब अपना काम खत्म कर चुके है और 4 जुलाई को वापसी करने के लिए तैयार है आपको बता दे कि जॉन सीना स्मैकडाउन लाइव के शो में दस्तक देंगे। 16 बार के चैंपियन रह चुके जॉन सीना के लिए काफी कुछ प्लान हो रहा है जिससे वो नए टेलेंट के साथ काम कर सके। WWE को विश्वास है कि जॉन सीना के आने के बाद रॉ और स्मैकडाउन लाइव की गिरती रेटिंग में इजाफा होगा। इसके अलवा WWE के लाइव में भी फैंस को रोमांचक मैच देखने को मिलेगे। सीना की वापसी से हॉउस शो को भी इजाफा पहुंचेगा। जॉन सीना 4 जुलाई को होने वाले स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में आएंगे। कयास लगाया जा रहा है कि सीना का अगला फिउड चैंपियनशिप के लिए जिंदर महल के खिलाफ हो सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सीना आते ही किसको चैलेंज करते है।