पूर्व WWE चैंपियन क्रिस जैरिको की WWE में वापसी को लेकर काफी चर्चाएं चल रही हैं। फिलहाल 28 जनवरी को उन्हें अपने बैंड फौजी के लिए जाना हैं। इसके लिए उन्हें बुक किया गया हैं। अब इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि क्रिस जैरिको रॉयल रंबल में शायद ही वापसी कर पाएंगे। पिछली बार जुलाई में जैरिको WWE में नजर आए थे। ट्रिपल थ्रैट मैच में उन्होंने एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस का सामना किया था। हालांकि उस वक्त भी उनकी चौंकाने वाली एंट्री थी। इसके कुछ महीनों बाद उनके मैच का एलान न्यू जापान प्रो रैसलिंग में किया गया। यहां उन्होंने केनी ओमेगा का सामना किया। इन दोनों का ये मैच काफी शानदार रहा। जैरिको ने यहां पर अपनी पूरी ताकत और अनुभव दिखाया। हालांकि जैरिको ये मैच हार गए लेकिन उऩ्होंने हमेशा की तरह फैंस का दिल जीत लिया। फौजी ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार 28 जनवरी को बैंड पेरिस में परफॉर्म करेगा। बैंड ने इसके अलावा कोई और तारीख नहीं दी। लेकिन फरवरी, मार्च और अप्रैल में भी उनका टूर होगा। 28 जनवरी को रॉयल रंबल का आयोजन होगा। इससे एक हफ्ते पहले WWE रॉ की 25वीं सालगिरह मनाएगा। फैेंस के दिमाग में अब जैरिको के फ्यूचर को लेकर काफी सारे सवाल आ रहे हैं। क्या वो WWE में वापसी करेंगे या फिर NJPW में बने रहेंगे। ये बड़ा सवाल हैं। KD/E