शार्लेट से WWE डीवाज़ चैंपियनशिप हारने के बाद निकी बैला रिंग से गायब ही हो गई थी। बाद में पता चला था कि वो गर्दन की चोट से जूझ रही हैं और उनको सर्जरी को जरुरत है। जिसकी वजह से वो पिछले साल अक्टूबर से ही मेन रोस्टर से बाहर हैं। इस साल निकी बैला की कामयाब सर्जरी हुई और वो फिर से रैसलिंग करने की तैयारी कर रही हैं। हालांकि इस तरह की रिपोर्ट सामने आई है कि वो फुल टाइम रैसलिंग नहीं कर पाएंगी। शायद वो चोट की वजह से अपने सिग्नेचर मूव रैक अटैक को न कर पाएं। उनकी वापसी की तारीख अभी कन्फर्म नहीं है, लेकिन ऐसी उम्मीद बनी हूई है कि वो जल्द ही रिंग में नजर आएंगी। निकी बैला ने हाल ही में ट्वीट कर फैंस को अपनी चोट के बारे में बताया। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि उनका आखिरी सीटी स्कैन जल्द ही होने वाला है।
डीवाज़ चैंपियन के तौर पर निकी बैला काफी शानदार रही हैं। उनके प्रदर्शन की वजह से वो साल 2015 में डीवाज़ ऑफ द ईयर का स्लैमी अवॉर्ड मिला। आखिरी बार वो रैसलमेनिया 32 में नजर आई थी, जहां उन्होंने टीम टोटल डीवाज़ को शुभकामानाएं दी थी।
Edited by Staff Editor