Sports Illustrated के जस्टिन बारसो ने बताया है कि द अंडरटेकर रैसलमेनिय 34 का हिस्सा नहीं होंगे। अब अंडरटेकर के ना होने से रैसलमेनिया की स्टोरीलाइन में कई अहम बदलाव करने पड़ेंगे। अंडरटकेर 1980 से प्रोफेशलन रैसलिंग का हिस्सा बने हुए हैं। अंडरटेकर को उनकी रिंग स्किल्स और उनकी एंट्री के लिए काफी पसंद किया जाता रहा है। इस लंबे सफर में टेकर को कई बार गंभीर चोट का सामना करना पड़ा है लेकिन कभी उन्होंने हार नहीं मानी । पिछले कई सालों से रैसलमेनिया में अंडरटेकर का राज रहा है। रैसलमेनिया में अंडरटेकर को आज तक सिर्फ दो सुपरस्टार्स हरा सके हैं। रैसलमेनिया 30 पर ब्रॉक लैसनर ने टेकर को हराया जबकि रैसलेमनिया 33 पर रोमन रेंस द्नारा हार का स्वाद चखना पड़ा। अब रैसलमेनिया में टेकर का 23-2 का रिकॉर्ड दर्ज है। पिछले साल रैसलमेनिया की हार के बाद टेकर ने अपने रैसलिंग गियर रिंग में रख दिए थे जिसके बाद मान लिया गया था टेकर ने संन्यास ले लिया है। हालांकि , कुछ समय से खबरें तेज हो गई थी टेकर सीना के खिलाफ रैसलमेनिया 34 में लड़ेंगे। लेकिन अब तय हो गया है कि टेकर वापसी नहीं करने वाले , जबकि सीना ही रॉ में इस मैच के लिए मना कर चुके हैं। टेकर के ग्रैंड स्टेज पर ना होने से प्लान में बदलाव आया है, बताया जा रहा है कि सीना के खिलाफ रैसलमेनिया में रे मिस्टीरियो को उतारा जा सकता है। बारासो के मुताबित रे मिस्टीरियो को स्मैकडाउन के बैकस्टेज देखा गया था क्योंकि वो WWE के साथ अपनी डीन पक्की करने के लिए आए थे। वैसे देखा जाए तो सीना को फैंस समोआ जो के खिलाफ देखना पसंद करेंगे लेकिन समोआ जो चोटिल है, जिसके कारण रे मिस्टीरियो ही जॉन सीना के लिए अच्छा विकल्प दिखाई दे रहा है। रे मिस्टीरियो ने इस साल रॉयल रंबल में हैरान करते हुए एंट्री की थी, वहीं रैसलमेनिया में अगर सीना बनाम मिस्टीरियो का मैच हुआ तो वो पल शानदार होगा। खैर, रैसलिंग जानकारों की माने तो टेकर रैसलमेनिया 34 से बाहर हो गए है जबकि सीना और मिस्टीरियो का मैच होने वाला है। टेकर से ग्रैंड स्टेज से खुद को बाहर क्यों किया है इसका खुलासा नहीं हुआ है लेकिन अभी रैसलमेनिया 34 को थोड़ा वक्त है उससे पहले काफी कुछ देखने को मिल सकता है।