अंडरटेकर ने इस साल रैसलमेनिया में अपनी वापसी की और कुछ ही मिनटों में जॉन सीना के खिलाफ बड़ी जीत भी दर्ज की। उन्होंने रुसेव को ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल पे-पर-व्यू, सऊदी अरब में हरा के अपनी जीत की स्ट्रीक जारी रखी। केजसाइड सीट्स के अनुसार समरस्लैम में जॉन सीना से ज्यादा अंडरटेकर की वापसी के मौके हैं। यह रिपोर्ट कन्फर्म नहीं करती हैं की उनमें से कोई समरस्लैम में रैसलिंग करेगा या नहीं। ऐसा लग रहा था कि द अंडरटेकर रैसलमेनिया 33 में रोमन रेंस से हारने के बाद रिटायर हो गए थे, जब उन्होंने अपनी हैट, कोट और ग्लव्स को रिंग में बीच मे छोड़ दिया। जॉन सीना उन्हें वापस लेकर आएं, जिन्होंने दावा किया था कि बिना अंडरटेकर के वो इस साल रैसलमेनिया मैच नहीं लड़ेंगे। द अंडरटेकर पिछले कुछ सालों में कई शारीरिक बीमारियों से पीड़ित हुए हैं लेकिन अब वह अच्छी शेप में नज़र आ रहे हैं। द अंडरटेकर समरस्लैम में काफी स्टार पावर और वैल्यू डाल सकते हैं। खासतौर पर तब जब WWE को कम व्यूअरशिप और खराब रेटिंग्स मिल रहीं हो। WWE में काफी सारे यंग टैलेंट्स हैं जिन्होंने अंडरटेकर का सामना नहीं किया है। सीना शायद एक बार फिर से टेकर को चैलेंज कर सकते हैं। आपको बता दे कि रैसलमेनिया में सबसे पहले ब्रॉक लैसनर ने उन्हें हराया था उसके बाद रोमन रेंस दूसरे सुपरस्टार बने थे जो टेकर को मेनिया में हरा पाए। सीना पर जीत टेकर के लिए काफी बड़ी जीत थी क्योंकि वो सदी का सबसे बड़ा मैच था। वहीं दूसरी तरफ जॉन सीना हैं जिन्होंने अपना करियर हॉलीवुड में शुरू कर दिया है और वो वहां अच्छा भी कर रहे हैं। वर्तमान में जॉन सीना से ज्यादा वापसी की संभावनाएं अंडरटेकर के हैं। यह देखना बाकी है कि अंडरटेकर समरस्लैम 2018 में अपनी वापसी करेंगे या नहीं। यह देखना दिलचस्प होगा कि उनकी अगली दुश्मनी किसके साथ होने वाली है। क्या वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप की रेस में जुड़ेंगे? लेखक- रिजु दासगुप्ता अनुवादक- आरती शर्मा