The Undertaker: WWE WrestleMania 36 में द अंडरटेकर (The Undertaker) का एजे स्टाइल्स (AJ Styles) के साथ बोनयार्ड मैच हुआ था। इसके बाद वो एक्शन में नज़र नहीं आए क्योंकि उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। WWE ने बिना समय गंवाए उन्हें बहुत जल्द हॉल ऑफ फेम में भी शामिल कर दिया था।
WWE Raw की 30वीं सालगिरह में अंडरटेकर ने अमेरिकन बैडएस के गिमिक में एंट्री की थी। एलए नाइट और ब्रे वायट के साथ उनका सैगमेंट हुआ था। Ringside News ने अब अंडरटेकर के फ्यूचर को लेकर बड़ी खबर दी है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के पास फ्यूचर में टेकर के रेसलिंग मैच और स्टोरीलाइन को लेकर कोई भी प्लान नहीं है। इसका मतलब साफ है कि वो अब रिंग में नज़र नहीं आएंगे।
WWE रिंग में द अंडरटेकर ने बहुत नाम कमाया
फैंस चाहते हैं कि एक अंतिम मैच के लिए टेकर को रिंग में वापसी करनी चाहिए। फैंस बेसब्री से उनका मुकाबला देखना चाहते हैं। हालांकि वो अब वापसी नहीं करेंगे। ये बात खुद टेकर कह चुके हैं। कई इंटरव्यू में वो कह चुके हैं कि उनका काम अब रिंग में खत्म हो गया है। उन्होंने ये जरूर कहा था कि कुछ समय बाद वो बैकस्टेज नज़र आ सकते हैं।
टेकर अगर बैकस्टेज काम करेंगे तो कंपनी को फायदा होगा। युवा रेसलर्स को आगे बढ़ने में बहुत मदद मिलेगी। खुद टेकर भी बैकस्टेज काम जरूर करना चाहते होंगे। उन्होंने रेसलिंग की दुनिया में जो नाम कमाया है वो शायद अब कोई दूसरा नहीं कर सकता है। विंस मैकमैहन ने उनका हमेशा शानदार अंदाज में प्रयोग किया। टेकर को फैंस ने भी बहुत प्यार दिया। रिंग में कई कारनामे उन्होंने किए। हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि टेकर अगर वापसी करेंगे तो फिर ड्रू मैकइंटायर के साथ उनका मुकाबला हो सकता है। अब देखना होगा कि फ्यूचर में ऐसा हो पाएगा या नहीं। ड्रू भी कई बार डैडमैन के साथ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।