ब्रॉक लैसनर के WWE कॉन्ट्रैक्ट को लेकर अहम जानकारी का खुलासा

हम आपको कई बार बता चुके हैं कि ब्रॉक लैसनर का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट रैसलमेनिया 34 तक है। प्रो रैसलिंग के बड़े जानकार डेव मैल्टजर के मुताबिक ब्रॉक लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट अप्रैल महीने में खत्म हो जाएगा लेकिन वो अपने कॉन्ट्रैक्ट को अगस्त महीने तक आगे बढ़ा सकते हैं। मैल्टजर ने बताया कि लैसनर के कॉन्ट्रैक्ट में एक ऐसा क्लॉज़ है, जिसकी वजह से वो अगस्त तक WWE के साथ बने रह सकते हैं। रैसलिंग से जुड़े कई जानकारों को लगता है कि ब्रॉक लैसनर कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद WWE छोड़ देंगे। कुछ महीने पहले खबरें सामने आई थी कि ब्रॉक लैसनर WWE छोड़ UFC के साथ फिर से जा सकते हैं। उस समय UFC चैंपियन जोन जोंस ने ब्रॉक लैसनर को फाइट के लिए चेतावनी दी थी। लैसनर उस चेतावनी का करारा जवाब भी दिया था। लेकिन जोंस उसके बाद डोप टेस्ट में फेल हो गए और वो फिलहाल UFC का बैन झेल रहे हैं। लैसनर पर भी फिलहाल के लिए UFC ने बैन लगाया हुआ है, ऐसे में लैसनर और जोंस का ड्रीम मैच होना दूर की कौड़ी नजर आता है। ब्रॉक लैसनर WWE के एक पार्ट टाइम रैसलर हैं, जिन्हें सिर्फ चुनिंदा मौकों पर आने के लिए करोडो़ं रूपये मिलते हैं। द बीस्ट लैसनर रैसलमेनिया 33 से ही यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं। उन्होंने गोल्डबर्ग को हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। ऐसा माना जा रहा है कि लैसनर रैसलमेनिया 34 तक चैंपियन बने रहेंगे और वहीं उनकी हार होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रॉक लैसनर का सामना रैसलमेनिया 34 में रोमन रेंस के साथ होगा और रोमन उन्हें हराकर चैंपियन बनेंगे।

फिलहाल लैसनर की नजर रॉयल रम्बल पीपीवी पर टिकी हुई होगी, जहां उन्हें केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ अपने टाइटल का बचाव करना है जोकि एक ट्रिपल थ्रैट मैच होगा। बिजनेस के नजरिए से देखा जाए तो ब्रॉक लैसनर कंपनी के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, लेकिन स्टोरीलाइन के लिहाज़ से वो WWE रिंग में ज्यादा नजर नहीं आते। लैसनर को लेकर यही बात फैंस को नाराज़ करती है।