डैनियल ब्रायन को लेकर अब भी असमंजस के बादल छाए हुए हैं। इस समय उनकी सैमी जेन और केविन ओवंस को लेकर शेन मैकमैहन के साथ एक बहस चल रही है, लेकिन इसका अंत कैसे होगा अभी इस बात पर सस्पेंस बरकरार है। उन्होंने फरवरी 2016 में रिटायरमेंट के बाद से स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर का पदभार संभाला हुआ है। इस रिटायरमेंट की वजह थी WWE मैडिकल टीम द्वारा क्लियर ना किया जाना, हालांकि उनके खुद के डॉक्टर ने उन्हें क्लियर कर दिया है। उनके कॉन्ट्रेक्ट के एक्सपायर होने में अभी समय है, पर कितना समय है ये तब पता चला जब एक ट्विटर यूजर ने जाने माने रैसलिंग जर्नलिस्ट डेव मेल्टज़र से इसके बाबत सवाल किया। आप उनका जवाब नीचे पढ़ सकते हैं: खुद ब्रायन इस बात को मान चुके हैं कि अगर उन्हें रैसलमेनिया पर रिंग में वापस आने का मौका नहीं मिला तो मुश्किल है कि कम्पनी उन्हें आगे कभी आने देगी। Expires in 7 1'2 months https://t.co/mEZTCtvNOW — Dave Meltzer (@davemeltzerWON) February 15, 2018 इस ट्वीट के मुताबिक ब्रायन का कॉन्ट्रेक्ट 1 नवंबर 2018 को समाप्त हो रहा है। जैसे ही ब्रायन रिलीज़ होते हैं WWE उसमें 90 दिन का नो रैसलिंग क्लॉज़ लगा देगी, जिसकी वजह से 2019 में ही हम ब्रायन को लड़ते देख सकते हैं। ये मुमकिन है कि अपने कॉन्ट्रैक्ट के खत्म होने तक ब्रायन स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर का पदभार सम्भाले रहे। वैसे ये मुमकिन है कि वो एक और कॉन्ट्रैक्ट ना साइन करें। उनकी ओवंस, जेन और मैकमैहन वाली कहानी किस तरफ जा रही है इसका कुछ पता नहीं है पर WWE यूनिवर्स अब भी आशा से भरा हुआ है। अब चूंकि ब्रायन का कॉन्ट्रैक्ट पहले मिली खबरों के आधार पर अप्रैल में नहीं खत्म हो रहा है, इसलिए ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या WWE ब्रायन को रिंग में वापसी करने का मौका देगा या नहीं। WWE के पास 7 महीने हैं जिनमें ब्रायन के लिए वो कुछ ऐसा कर सकें जिसकी वजह से वो कहीं बाहर ना जाएं। लेखक: फ्लिपा मृई, अनुवादक: अमित शुक्ला