पूर्व चैंपियन डीन एम्ब्रोज लगभग 7 महीनों से WWE टीवी से दूर है। कयाय लगाया जा रहा है कि कुछ महीनों बाद डीन एम्ब्रोज को फिर से टीवी पर देखा जा सकता है। डीन एम्ब्रोज अप अपनी वापसी के लिए तैयार है। चोटिल होने से पहले डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस टैग टीम चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में थे। ट्राय सैप्स में चोट के बाद उनकी जनवरी में सर्जरी हुई। फिलहाल, रैसलमेनिया 34 के वक्त सैथ रॉलिंस को अलाबामा में देखा गया था लेकिन वो उस दौरान रिहैब में वापसी के लिए पसीना बहा रहे थे। अभी ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ जिगलर ने सैथ रॉलिंस को अपना टारगेट बनाया हुआ है, साथ ही रोमन रेंस पर भी वो वार करते रहते हैं। उम्मीद है डीन एम्ब्रोज की वापसी करते हुए सैथ रॉलिंस की मदद करें और फिर से शील्ड का रीयूनियन हो जाए। WrestleVotes की रिपोर्ट्स के अनुसार डीन एम्ब्रोज इस साल समरस्लैम में दस्तक नहीं दे पाएंगे। लेकिन अफवाहों की माने तो डीन की वापसी कभी भी किसी वक्त हो सकती है।
"शील्ड" के इस मेंबर की वापसी सितंबर महीने में हो सकती है, जिससे वो हैल इन ए सैल पीपीवी का हिस्सा बनाए। एम्ब्रोज अपनी चोट के कारण लगभग 9 महीने के लिए WWE की रिंग से बाहर थे। एम्ब्रोज को 2017 में गंभीर चोट आई थी। चोट से पहले डीन और सैथ ने रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। खैर, काफी समय से उम्मीद की जा रहा थी कि डीन जल्द वापसी कर लेंगे लेकिन चोट के कारण रैसलमेनिया जैसे बड़े इवेंट को भी डीन को मिस करना पड़ा था। अब देखना होगा कि डीन एम्ब्रोज की वापसी रैसलिंग रिंग में किस तरह होती है।