डॉल्फ जिगलर की वापसी को लेकर केजसाइट शीट्स ने बड़ी बात सामने रखी हैं। पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हाल ही में यूएस चैंपियन बने थे। इसके बाद वो इसे छोड़कर रिंग से चले गए। हालांकि इसका पता नही चल पाया की उन्होंने ऐसा क्यों किया और वो क्यों चले गए। केज साइट शीट्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि डॉल्फ जिगलर या तो रॉयल रंबल में वापसी करेंगे या फिर उसके बाद होने वाले स्मैकडाउन के एपिसोड में वापसी करेंगे। प्रोमो के दौरान जिगलर ने कहा था कि फैंस उऩके लिए डिजर्व नहीं करते और वो ये कह कर वहां से चले गए। हालांकि इसके बाद वो लाइव इवेंट में नजर आए थे। अफवाहों की मानें तो रॉयल रबल के वक्त वो फिर वापस आएंगे। हालांकि WWE ने अभी ये क्लीयर नहीं किया है कि जिगलर को लेकर उनके दिमाग में क्या प्लान चल रहा हैं। अभी इस समय यूनाइटेज स्टेट्स चैंपियनशिप टूर्नामेंट चल रहा है। रॉयल रंबल में पता चल जाएगा की कौन नया यूएस चैंपियन बनेगा। 28 जनवरी को रॉयल रंबल का आयोजन होगा। यहां विमेंस रॉयल रंबल मैच भी होगा। इसके अलावा रॉयल रंबल में एजे स्टाइल्स का मैच केविन ओवंस और सैमी जेन के साथ होगा। वहीं ब्रॉक लैसनर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड करेंगे।