जिंदर महल की चैंपियनशिप बादशाहत जल्द ही खत्म हो सकती है

The Dirty Sheets से मिली जानकारी के मुताबिक, WWE जल्द ही जिंदर महल को WWE चैंपियन के रूप में हटा सकती है। रिपोर्ट के अनुसार WWE भारतीय मार्केट में अपनी पकड़ को ज्यादा मजबूत बनाने के प्लान पर थोड़ा ब्रेक लगा सकती है।

Ad
youtube-cover
Ad

भारतीय मूल के WWE सुपरस्टार जिंदर महल ने बैकलैश पीपीवी में रैंडी ऑर्टन को हराकर पूरी दुनिया को चौंका दिया था। जिंदर महल भारतीय मूल के ऐसे दूसरे सुपरस्टार बने, जिन्होंने WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। इससे पहले द खली यये कारनामा कर चुके थे। सामने आई जानकारी के हिसाब से WWE जल्द ही जिंदर महल से चैंपियनशिप छीन सकती है। बैरन कॉर्बिन मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को जिंदर महल के खिलाफ कैश इन कर चैंपियन बन सकते हैं। WWE स्मैकडाउन लाइव का अगला पीपीवी बैटलग्राउंड 24 जुलाई को आएगा। इस पीपीवी के मेन इवेंट में जिंदर महल का सामना रैंडी ऑर्टन के साथ पंजाबी प्रिजन मैच WWE चैंपियनशिप के लिए होगा। बैटलग्राउंड में जिंदर महल की जीत लगभग तय मानी जा रही है और उसके बाद रैंडी और जिंदर महल की दुश्मनी पर विराम लग सकता है। बहुत सारे रैसलिंग जानकारों का मानना है कि WWE द्वारा जिंदर महल को चैंपियन बनाने के पीछे का सबसे बड़ा कारण भारत में कंपनी के बिजनेस को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाना है। WWE ने इसी बात को ध्यान में रखकर मॉडर्न डे महाराजा को चैंपियन बनाया है। डर्टी शीट्स ने कुछ समय पहले बताया था कि भले ही भारत जनसंख्या के हिसाब से काफी बड़ा देश है, लेकिन वहां पर WWE के पास पैसे कमाने के साधन सीमित हैं। WWE ने हाल ही में इंटरनेशनल स्पॉन्सरशिप सेल्स एजेंसी Lagardère Sports के साथ डील साइन की है, जिसके तुरंत बाद उन्हें सुपरस्पोर्ट्स के साथ अफ्रीका में ब्रॉडकास्ट के अधिकार मिल गए हैं। WWE दुनिया की सबसे बड़ी रैसलिंग कंपनी है और वो दूसरे देशों में भी पैर पसारकर अफने एकाधिकार को ज्यादा मजबूत करना चाहती है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications