WWE मनी इन द बैंक पीपीवी की तैयारी पूरी हो चुकी और कुछ दिनों बाद इस बड़े पीपीवी का आगाज होगा। इस पीपीवी में विमेंस और मैंस दोनों के लैडर मैच होने वाले हैं। लैडर मैच में 8- 8 सुपरस्टार्स अपनी किस्मत को आजमाने वाले हैं। Cageside Seats के मुताबिक मेन इवेंट मैच में रॉ विमेंस चैंपियनशिप को रखा जा सकता है। आपतो बता दे कि टीवी पर रोंडा राउजी का ये पहले सिंगल मैच होगा। ये मुकाबला रॉ की विमेंस चैंपियन नाया जैक्स के खिलाफ होने वाला है। नाया जैक्स ने एलेक्सा ब्लिस को रैसलमेनिया 34 में मात देकर रॉ की विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। अब नाया जैक्स ने रोंडा राउजी को चैलेंज किया था। अब मनी इन द बैंक में इन दोनों का खिताबी मुकाबला होने वाला है। लॉकर रुम में रोंडा राउजी को नाया जैक्स ने चैलेंज किया था जिसके बाद रॉ के एपिसोड में दोनों का कॉन्ट्रैक्ट साइन स्टेफनी मैकमैहन की रेख देख में हुआ था। WWE में रोंडा राउजी का नाम काफी जबरदस्त छाया हुआ है, वहीं कंपनी भी विमेंस डिवीजन को बेहतर बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है। अब सभी की निगाहें मनी इन द बैंक में रोंडा राउजी पर टिकी हुई हैं। रोंडा राइजी का पहला मैच रैसलमेनिया 34 में हुआ था जिसको काफी पंसद किया गया। अपने डेब्यू मैच में रोंडा राउजी ने स्टेफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच को कर्ट एंगल के साथ मिलकर मिक्स्ड मैच हराया था। अब रोंडा राउजी पर भरोसा करते हुए मनी इन द बैंक पीपीवी में उन्हें हैडलाइन किया जा सकता है। आपको बता दे कि नाया जैक्स द रॉक की रिश्तेदार है , जबकि रोंडा राउजी उनकी काफी अच्छी दोस्त हैं। अब देखना होगा कि 17 जून ( भारत में 18 जून) को होने वाली मनी इन द बैंक पीपीवी में जीत किसकी होती है। इस पीपीवी में सबसे ज्यादा निगाहें रोमन रेंस और जिंदर महल के मैच पर होगी।