WWE WrestleMania 39 में Stone Cold Steve Austin की एंट्री को लेकर अपडेट, इस फेमस Superstar से होगी संभावित टक्कर

Pankaj
WWE सुपरस्टार स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को लेकर बड़ा अपडेट
WWE सुपरस्टार स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को लेकर बड़ा अपडेट

Stone Cold Steve Austin: WWE WrestleMania 39 का आयोजन 1 और 2 अप्रैल को होगा। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) के इस शो में मैच होने की उम्मीदें अभी भी जताई जा रही है। पिछले साल मेनिया में उन्होंने केविन ओवेंस (Kevin Owens) के साथ धमाकेदार मैच लड़ा था। उनकी वजह से कंपनी को बहुत फायदा भी हुआ।

Steve Austin vs. Kevin Owens being discussed for WWE WrestleMania 38 dlvr.it/SJzz4h https://t.co/OEpZJCsTJm

कुछ फैंस को लगता है कि इस बार ऑस्टिन अपना अंतिम मैच लड़ेंगे। कंपनी ने अभी भी उनके मैच को लेकर उम्मीद जताई है। Fightful की मौजूदा रिपोर्ट में ऑस्टिन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार WWE द्वारा अभी भी स्टीव ऑस्टिन के मैच की प्लानिंग की जा रही है।

कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पैसों को लेकर बात फंस रही है। WWE द्वारा दिया गया ऑफर ऑस्टिन को पसंद नहीं आया। शुरूआत में ब्रॉक लैसनर के साथ उनके मैच की उम्मीद जताई जा रही थी। कहा गया था कि इसके लिए उन्हें पैसे अच्छे ऑफर नहीं किए गए थे। लैसनर का मुकाबला ओमोस के साथ अब मेनिया में होगा।

क्या स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की वापसी WWE WrestleMania 39 में होगी?

कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि रोमन रेंस के साथ उनका मैच होगा। अब ये खबरें भी फेल हो गई है। Fightful ने अपनी रिपोर्ट में एलए नाइट का नाम भी लिया है। कहा जा रहा है कि अगर ऑस्टिन आएंगे तो फिर नाइट के साथ उनका मुकाबला होगा। देखा जाए तो अभी तक उन्हें लेकर कोई भी चीज कंफर्म नहीं हुई है। मेनिया के आयोजन में अब ज्यादा समय भी नहीं बचा है। आने वाले कुछ हफ्ते बहुत ही महत्वपूर्ण होंगे।

अगर ऑस्टिन इस साल मेनिया का हिस्सा बनेंगे तो फिर फैंस को मजा आएगा। कंपनी को भी बिजनेस के लिहाज से बहुत फायदा होगा। पिछले साल स्टीव ऑस्टिन के आने से फैंस खुश हो गए थे। केविन ओवेंस के साथ उनका जबरदस्त मैच हुआ था। अब देखना होगा कि वो अपने अंतिम मैच के लिए इस साल वापसी करेंगे या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
1 comment