फेमस WWE Superstar के कंपनी में फ्यूचर को लेकर बहुत बड़ा अपडेट, रिंग में वापसी देखने के लिए करना होगा लंबा इंतजार?

WWE सुपरस्टार्स रैंडी ऑर्टन, रॉबर्ट रूड और डॉल्फ जिगलर
WWE सुपरस्टार्स रैंडी ऑर्टन, रॉबर्ट रूड और डॉल्फ जिगलर

WWE: WWE में रॉबर्ट रूड (Robert Roode) की इन-रिंग वापसी को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। Fightful Select के रिपोर्ट्स की माने तो रॉबर्ट रूड की साल 2023 में WWE टीवी पर शायद ही वापसी देखने को मिल पाएगी। बता दें, रॉबर्ट रूड लंबे समय से ब्रेक पर हैं और इस वक्त वो उन्हें हुई नेक फ्यूजन सर्जरी से उबर रहे हैं।

Robert Roode has been out of action for a year, and didn't get his back fusion until late 2022.Roode is still expected to be out for “quite some time.”- per @FightfulSelect https://t.co/pEFVXX3LVM

रॉबर्ट रूड अपने टैग टीम पार्टनर डॉल्फ जिगलर के साथ अप्रैल 2022 में आखिरी बार WWE प्रोग्रामिंग पर नज़र आए थे। इससे पहले रॉबर्ट रूड नंवबर में SmackDown में बैकस्टेज नज़र आए थे और इसके बाद उनकी वापसी की रिपोर्ट्स सामने आने लगी थीं। हालांकि, ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। बता दें, WWE टीवी से गायब होने से पहले रॉबर्ट रूड NXT में डॉल्फ जिगलर के ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ फिउड के दौरान दिखाई दे रहे थे।

रॉबर्ट रूड को ट्रिपल एच के शासन में WWE में अभी परफॉर्म करना बाकी है

Mandy Rose backstage with Dolph Ziggler and Robert Roode #StandAndDeliver https://t.co/9ikvweL8pQ

ट्रिपल एच ने विंस मैकमैहन के रिटायरमेंट लेने के बाद जुलाई 2022 में WWE की जिम्मेदारी संभाली थी। रॉबर्ट रूड इंजरी की वजह से इसके दो महीनें पहले ही ब्रेक पर चले गए थे। यही कारण है कि रॉबर्ट रूड को WWE में ट्रिपल एच के शासन में परफॉर्म करना अभी बाकी है। बता दें, जब NXT की बागडोर ट्रिपल एच के हाथों में थी तो उसी वक्त रॉबर्ट रूड NXT चैंपियन बने थे।

यही कारण है कि संभव है कि ट्रिपल एच WWE में रॉबर्ट रूड की वापसी के बाद एक बार फिर उन्हें बड़ा पुश देते हुए दिखाई दे सकते हैं। रॉबर्ट रूड की अनुपस्थिति में डॉल्फ जिगलर Raw का हिस्सा बने हुए हैं और इस ब्रांड में वो यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी को टाइटल मैच के लिए चैलेंज करते हुए दिखाई दिए थे। इसके अलावा डॉल्फ जिगलर Raw में मुस्तफा अली के साथ मिनी फिउड में भी दिखाई दिए थे। यह देखना रोचक होगा कि रॉबर्ट रूड WWE में वापसी के बाद डॉल्फ जिगलर के साथ टीम के रूप में काम करना जारी रखते हैं या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment