यूनिवर्सल चैंपियनशिप के भविष्य को लेकर हुई WWE मीटिंग पर अपडेट

Wrestling Observer Radio के लेटेस्ट एपिसोड में डेव मैल्टजर ने हाल ही में हुई WWE मीटिंग के बारे में अपडेट दिया। उन्होंने कहा कि ब्रॉक लैसनर अगले महीने WWE प्रोग्रामिंग पर नजर आएंगे। आपको बता दें कि गोल्डबर्ग ने मार्च में हुए फास्टलेन पीपीवी में केविन ओवंस को हारया था और WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। इसके बाद गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच रैसलमेनिया में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। जिसमें ब्रॉक लैसनर ने गोल्डबर्ग को हराकर चैंपियनशिप जीती थी। रैसलमेनिया में जीत दर्ज करने के बाद ब्रॉक लैसनर सिर्फ रॉ में दिखे थे। उसके बाद से ही ब्रॉक लैसनर छुट्टी पर चले गए थे। डेव मेल्टजर ने कहा कि वह पूरी तरह से आश्वस्त नहीं है कि WWE रॉ के नए पीपीवी 'ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर' पीपीवी में ब्रॉक लैसनर के साथ किस सुपरस्टार का सामना होगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि WWE के पास फिलहाल कोई प्लान नहीं है। उन्होंने कहा कि ब्रॉक लैसनर 12 जून को WWE प्रोग्रामिंग में लौट आएंगे। डेव मैल्टजर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन की चोट को लेकर भी बयान दिया। मैल्टजर के मुताबिक, कल होने वाली WWE रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन की चोट को लेकर सही अपडेट सामने आ सकता है। पेबैक में ब्रॉन स्ट्रोमैन को रोमन रेंस के खिलाफ हुए मैच में लगी चोट के कारण WWE के सामने दिक्कत पैदा हो गई है। उम्मीद थी कि ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में ब्रॉन स्ट्रोमैन, ब्रॉक लैसनर के खिलाफ टाइटल डिफेंड करेंगे लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन के चोट के कारण बाहर होने से WWE को प्लान बदलना होगा। इन सब मुद्दों और यूनिवर्सल चैंपियनशिप के भविष्य को लेकर WWE ने मीटिंग की थी। कल होने वाली रॉ में सभी समस्याओं को लेकर स्थिति साफ हो पाएगी। ब्रॉन स्ट्रोमैन की चोट कितनी सीरियस है, इस बात का भी पता चला। ब्रॉन की गैरमौजूदगी में रोमन रेंस का सामना किसके साथ होगा, WWE फिलहाल ऐसे ढेरों सवालों से जूझ रही है।