WWE SmackDown में मैच के दौरान गंभीर चोट लगने से एक्शन से बाहर हुआ हॉल ऑफ फेमर, रिपोर्ट में इंजरी को लेकर आया अपडेट

Pankaj
WWE दिग्गज को लेकर सामने आई अहम जानकारी
WWE दिग्गज को लेकर सामने आई अहम जानकारी

Santos Escobar: रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) को WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के यूएस टाइटल इनविटेशनल फाइनल मैच में सैंटोस इस्कोबार (Santos Escobar) के खिलाफ चोट लग गई।

यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के फाइनल इनविटेशनल मैच में प्रसिद्ध लुचाडोर का मुकाबला अपने LWO शिष्य सैंटोस इस्कोबार से हुआ। दोनों सितारों के बीच मुकाबला काफी बढ़िया रहा। मैच में कुछ अच्छे मूव्स भी फैंस को देखने को मिले। लेकिन मिस्टीरियो को एक अजीब टक्कर लगने के बाद इसे निश्चित रूप से रोक दिया गया। इस्कोबार ने मिस्टीरियो पर आत्मघाती डाइव लगाई और उसका सिर फर्श से टकराया।

WWE रेफरी जेसिका कैर द्वारा इसके बाद मैच को रद्द कर दिया गया क्योंकि ऐसा लग रहा था कि रे अब अधिक समय तक मैच जारी नहीं रख पाएंगे और कई लोग उनकी स्थिति के बारे में चिंतित थे। हालांकि WRKD रेसलिंग द्वारा दिए गए अपडेट में कहा गया कि 'इंजरी' कहानी का हिस्सा है, और चिंता का कोई कारण नहीं है। हाालांकि सीन रॉस सैप के अनुसार ऐसा कुछ नहीं है। यह स्टोरी का हिस्सा नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार उन्हें सच में चोट लगी थी। स्थिति को संभालने के लिए प्लान में भी अचानक बदलाव करना पड़ा।

मिस्टीरियो को एक्शन के लिए मंजूरी नहीं मिलने के कारण इस्कोबार को विजेता घोषित कर दिया गया। अब वह दो हफ्ते के बाद यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए ऑस्टिन थ्योरी से मुकाबला करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि क्या इस्कोबार थ्योरी से टाइटल छीन सकते हैं और अपने गुरु रे मिस्टीरियो के लिए जीत हासिल कर सकते हैं।

WWE रिंग में रे मिस्टीरियो की वापसी कब होगी?

खैर रे मिस्टीरियो की इंजरी को लेकर अभी तक कुछ भी क्लियर अपडेट सामने नहीं आया है। अगर उनकी इंजरी ज्यादा गंभीर हुई तो फिर नुकसान भी हो सकता है। आप सभी को पता है कि रेसलिंग की दुनिया में मिस्टीरियो का बहुत बड़ा नाम हैं। इस साल उन्हें हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया गया था। WWE द्वारा भी उनकी इंजरी को लेकर कुछ दिन में पक्का अपडेट जरूर दिया जाएगा। फैंस उम्मीद करेंगे कि उनकी जल्द वापसी हो जाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now