रैसलमेनिया के लिए बस अब कुछ घंटे बचे हैं लेकिन मैच के नतीजों को लेकर भविष्यवाणी और चर्चा तेज हो गई है। Sportsbettingexpert के मुताबिक रैसलमेनिया मैच के लिए नए भाव सामने आए हैं। प्रो रैसलिंग इंडस्ट्री और सट्टाबाजार का गहरा नाता है। वहीं इनके भाव से लगभग साफ हो जाता है कि मैच कौन जीतने वाला है। अभी भी कुछ मैचों के लिए बैटिंग ऑड्स लगी हुई है क्योंकि कयास लगाया जा रहा है कि आखिरी पलों में नतीजों को बदला जा सकता है। यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच रोमन रेंस को (-350 ) के भाव से जीत का प्रबल दावेदार माना गया है जबकि लैसनर पर (+300) का भाव आया है। WWE चैंपियनशिप में शिंस्के नाकामुरा को (-180) जबकि स्टाइल्स को (+150) का भाव मिला है। (-250) के साथ कयास लगाया जा रहा है कि नाया जैक्स रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस को हरा देंगी। ब्लिस पर (+210 ) का भाव लगा है। स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए असुका को (-350) के साथ विजेता माना जा रहा है, वहीं शार्लेट पर (+300) का भाव है। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच के लिए फिन बैलर (+115) सैथ रॉलिंस (+150) और मिज पर (+350) का भाव सामने आया है। यूएस चैंपियनशिप मैच के लिए रैंडी ऑर्टन को (+110 ) के साथ विजेता माना जा रहा है, बॉबी रुड(+150) जिंदर महल (+350) और रुसेव पर (+500) का भाव लगा है।