WWE स्मैकडाउन लाइव के एक्सक्लूसिव पीपीवी हैल इन ए सेल में अब बस कुछ ही दिन बाकी है और ऐसे में WWE ने कार्ड पर होने वाले सभी मैचों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। हैल इन ए सेल पर शेन मैकमैहन और केविन ओवंस के बीच होने वाले मैच के लिए एक नई शर्त सामने आई है।
हैल इन ए सैल में केविन ओवंस और शेन मैकमैहन के बीच फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच होगा। आपको बता दें कि यह पीपीवी रविवार 8 अक्टूबर को लिटिल सीज़र एरीना, डेट्रॉइट, मिशिगन में होगा।
आपको बता दें कि हैल इन ए सेल पीपीवी हर साल अक्टूबर महीनें में होता है। इस पीपीवी की खास बात हैल इन ए सेल मैच हैं।जिसें फैंस सबसे ज्यादा पंसद करते हैं। इस साल इस पीपीवी पर दो हैल इन ए सेल मैच देखने को मिलेगे।
स्मैकडाउन लाइव के हाल ही के एपिसोड पर शेन मैकमैहन ने अपने द्वारा दिए प्रोमो में एक नई जानकारी दी कि हैल इन ए सैल में केविन ओवंस के खिलाफ उनका मैच फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच होगा।
स्मैकडाउन लाइव के बाद हैल इन ए सेल पर होने वाले मैचों का अपडेटेड कार्ड:
#फॉल्स काउंट एनिवेयर हैल इन ए सेल मैच शेन मैकमैहन बनाम केविन ओवंस #हैल इन ए सेल फॉर द स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल द उसोज बनाम द न्यू डे #WWE चैंपियनशिप मैच