इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ और स्मैकडाउन लाइव के बाद, तीन टाइटल्स मुकाबले आने वाले एक्सट्रीम रूल्स पे-पर-व्यू के लिए तय किए जा चुके हैं। WWE ने हाल ही में मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू कराया था जो कि काफी सफल भी हुआ। इसमें हमें ब्रॉन स्ट्रोमैन मिस्टर मनी इन द बैंक बनते हुए दिखे और एलेक्सा ब्लिस मिस मनी इन द बैंक। कुल मिलाकर, 2018 का मनी इन द बैंक शो WWE के लिए काफी सफल रहा है,2018 का एक्सट्रीम रूल्स पे-पर-व्यू WWE के दूसरे बड़े पे-पर-व्यू समरस्लैम से पहले का आखिरी स्टॉप होगा और अभी तक कई चैंपियनशिप मुकाबले एक्सट्रीम रूल्स पे-पर-व्यू के लिए तय किए जा चुके हैं।
2018 एक्सट्रीम रूल्स पे-पर-व्यू का अपडेटेड मैच कार्ड पर एक नजर-
#1 एजे स्टाइल्स बनाम रुसेव - WWE चैंपियनशिप
रुसेव को पहली बार WWE चैंपियनशिप के लिए मौका दिया गया जब उन्होंने 5-वे गौंटलेट मैच को जीता जिसमें द मिज़, समोआ जो, डेनियल ब्रायन और न्यू डे के बिग ई भी शामिल थे। #2 कार्मेला Vs असुका - स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मनी इन द बैंक में जेम्स एल्सवर्थ की बाहरी दखलअंदाजी के कारण असुका को स्मैकडाउन लाइव विमेंस चैंपियनशिप के लिए दोबारा मौका दिया गया है। #3 एलेक्सा ब्लिस Vs नाया जैक्स - रॉ विमेंस चैंपियनशिप मनी इन द बैंक विमेंस ब्रीफकेस को जीतने के बाद एलेक्सा ब्लिस ने तुरंत अपने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को रोंडा राउजी और नाया जैक्स के मैच के दौरान कैश-इन कर दिया और उन्होंने दोबारा से रॉ विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम कर किया। पूर्व चैंपियन नाया जैक्स को एक्सट्रीम रूल्स में चैंपियनशिप के लिए री-मैच मिलेगा। #4 ब्लजिन ब्रदर्स Vs टीम हैल नो - स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप केन की चौकाने वाली वापसी के बाद टीम हैल नो का मिलन दोबारा से हुआ। वहीं, स्मैकडाउन लाइव की जनरल मैनेजर पेज ने यह घोषणा की कि डेनियल ब्रायन और केन अब द ब्लजिन ब्रदर्स को स्मैकडाउन लाइव टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज करेंगे। #5 दिलीटर्स ऑफ वर्ल्ड Vs द बी-टीम - रॉ टैग टीम चैंपियनशिप्स कर्टिस एक्सल और बो डैलास की टीम को आने वाले एक्सट्रीम रूल्स इवेंट में रॉ टैग टीम टाइटल्स के लिए मौका मिलेगा। यहां उनका सामना मैट हार्डी और ब्रे वायट से होगा। #6 रोमन रेन्स बनाम बॉबी लैश्ले WWE ने पहले एक्सट्रीम रूल्स के लिए एक सिक्स-पैक चैलेंज की घोषणा की थी जिससे यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर का नाम सामने आने वाला था। हालांकि, अब यह मैच रद्द कर दिया गया है और अब उसकी जगह हमें लैश्ले और रेंस के बीच एक वन-ऑन-वन मुकाबला देखने को मिलेगा। एक्सट्रीम रूल्स 2018 अब सन्डे, जुलाई 15 को PPG पेंट्स एरीना, पिट्सबर्ग में होगा। लेखक- सौमिक दत्ता अनुवादक- आरती शर्मा