क्रिस जैरिको और केविन की दुश्मनी थमने का नाम नहीं ले रही है। रैसलमेनिया में यूएस चैंपियनशिप के लिए क्रिस जैरिको का सामना केविन ओवंस के खिलाफ हुआ। हालांकि उस मैच में जैरिको को हार का सामना करना पड़ा और ओवंस ने यूएस चैंपियनशिप का टाइटल पहली बार अपने WWE करियर में जीता। वहीं अब क्रिस जैरिको को आने वाली पीपीवी पैबैक में यूएस चैंपियनशिप के लिए ओवंस के खिलाफ रीमैच मिल चुका है। .@IAmJericho will get his PAYBACK when he challenges @FightOwensFight for the #USTitle at #WWEPayback, LIVE on @WWENetwork! #RAWpic.twitter.com/PwmaE6b2gD — WWE (@WWE) April 4, 2017 रैसलमेनिया के मैच के बाद क्रिस जैरिको को रॉ के एपिसोड में सैथ रॉलिंस के साथ टीम बनाकर, समोआ जो और केविन ओवंस के खिलाफ लड़ाना था। उससे पहले केविन ओवंस ने जैरिको पर समोआ जो के साथ मिलकर अटैक कर दिया जिसके कारण वो रॉ के मैच का हिस्सा नहीं बन पाए। .@FightOwensFight and @SamoaJoe just BLINDSIDED @IAmJericho backstage!!! What will this mean for the main event Tag Team Match? #RAW pic.twitter.com/czeKyH4Cak — WWE (@WWE) April 4, 2017 क्रिस जैरिको और केविन ओवंस काफी अच्छे दोस्त थे। जैरिको ने काफी बार ओवंस की खिताबी जंग में मदद की है। हालांकि रॉ के एपिसोड में फेस्टिवल ऑफ फ्रैंडशिप में केविन ओवंस ने जैरिको के साथ धोखा किया और उनपर हमला कर दिया। इस अटैक में क्रिस काफी गंभीर रुप से घायल हो गए। जिसके बाद क्रिस जैरिको ने फास्टलेन में ओवंस से बदला लिया जब उनका मैच गोल्डबर्ग के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच चल रहा था। जैरिको ने मैच में दखल दी और ओवंस को अपना खिताब गंवाना पड़ा। जिसके बाद दोनों ही बदले की आग में जल रहे थे। खैर, क्रिस जैरिको का बदला अभी पूरा नहीं हुआ है क्योंकि रैसलमेनिया में उन्होंने अपना टाइटल गंवा दिया है, वहीं अब पैबैक के रीमैच में जैरिको फिर से अपना खिताब हासिल करना चाहेंगेऔर केविन ओवंस से बेल्ट छीन कर करारा जवाब देना पसंद करेंगे।