लगता है पूर्व यूएस चैंपियन रुसेव के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं, इससे पहले WWE उनके लुक से काफी नाराज थी और अब रुसेव ने खुद ही कंपनी को छोड़ने के संकेत दिए है। हालांकि रुसेव ने कंपनी ना छोड़ने के लिए एक शर्त भी रखी है। रुसेव के बयान पर अभी तक WWE ऑफिशियल्स की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। रुसेव ने कहा है कि अगर उन्हें मनी इन द बैंक में चैंपियनशिप मैच नहीं दिया गया तो वो स्मैकडाउन को छोड़ देंगे।
दरअसल, रुसेव को सुपरस्टार शेक में स्मैकडाउन में डाला गया था जिसके बाद से उन्होंने ब्लू ब्रांड में कभी शिरकत नहीं की थी। हालांकि इस हफ्ते के एपिसोड में उन्होंने एक संदेश पूरे WWE यूनिवर्स को दे दिया है। रुसेव के मुताबिक- " मुझे ना स्मैकडाउन का जनलर मैनेजर पसंद है, ना ही कमिश्नर शेन मैकमैहन और ना मुझे सुपरस्टार शेक अप पसंद आया, अगर मुझे मनी इन द बैंक पीपीवी में चैंपियनशिप के लिए मैच दिया जाता है तो ठीक है, वरना मैं अपना सामान लेकर घर चला जाऊंगा " रुसेन की मांग काफी बड़ी है जिसको कंपनी शायद ही पूरा कर पाए क्योंकि स्मैकडाउन के पीपीवी बैकलैश में जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन का मैच होना है, उसके बाद कयास लगाया गया है कि नाकामुरा और एजे स्टाइल्स को टाइटल की पिक्चर में लाया जाएगा। ऐसे में रुसेव की मुराद पूरी होना नामुमकिन लग रही है। रुसेव को चोट के कारण रैसलमेनिया 33 से बाहर रहना पड़ा था। रुसेव को रिंग में आखिरी बार फास्टलेन पीपीवी में देखा गया था जिसमें उनका सामना बिग शो के खिलाफ हुआ था , उस मुकाबले में रुसेव को हार का सामना करना पड़ा था। इसमें कोई शक नहीं है कि कभी रुसेव को टाइटल की पिक्चर में नहीं लाया गया है। उन्हें हमेशा से मिड कार्ड का सुपरस्टार माना गया है। ऐसे में अगर कोई अच्छा सुपरस्टार बड़े मैच की मांग करे तो कोई गलत बात नहीं है। खैर,देखना काफी दिलचस्प होगा कि कंपनी रुसेव की इस मांग को मानती है या फिर रुसेव का WWE में करियर खत्म हो जाएगा ।