समरस्लैम 2017 में अब सिर्फ दो हफ्तों का वक्त बचा है, उससे पहले WWE ने पीपीवी के लिए एक और चैंपियनशिप मैच का एलान कर दिया है। पीपीवी समरस्लैम 20 अगस्त को ब्रुकलिन में होने वाली है। बैटलग्राउंड पीपीवी में द उसोज को द न्यू डे ने टाइटल के लिए चैलेंज किया था। द न्यू डे ने जीत दर्ज कर ब्लू ब्रांड के टैग टीम चैंपियन बन गए । अब टैग टीम चैंपियनशिप की समरस्लैम के लिए घोषणा हो गई है।
पिछले दो महीने में तीसरी बार द न्यू और उसोज का सामना होग , इससे पहले भी ये दोनों टीम पीपीवी में लड़ चुकी हैं। इनका पहला मैच मनी इन द बैंक में हुआ था जिसमें न्यू डे ने काउंट आउट से जीत दर्ज की थी, जबकि बैटलग्राउंड में पिन फॉल करके टैग टीम टाइटल को अपने कब्जे में लिया। इससे पहले फैंस को इनके बीच रैप बैटल भी रिंग में देखने को मिली थी। इस मैच की खबर की पुष्टि कैथे कैली ने WWE के ट्विटर पेज पर की है लेकिन ऑफिशियली ये साफ नहीं किया गया है कि न्यू डे की तरह से रिंग में कौन उतरने वाला है। हालांकि बिग ई की उम्मीद ज्यादा है लेकिन मनी इन द बैंक में बिग ई और कोफी उतरे थे जबकि किंगस्टन और जेवियर ने बैटलग्राउंड में खिताब जीता था। जिससे अब कयास लगाया जा रहा है कि कोफी और जेवियर की जोड़ी समरस्लैम में अपने टाइटल को डिफेंड करेगी। न्यू डे और द उसोज की दुश्मनी लगता नहीं है कि जल्द खत्म होने वाली है क्योंकि स्मैकडाउन में द उसोज ने न्यू डे पर जीत के जश्न के वक्त अटैक किया था। वैसे देखा जाए तो ब्लू ब्रांड में अभी द न्यू डे खिलाफ टक्कर लेने वाली कोई दूसरी जोड़ी नजर नहीं आ रही है, देखना होगा कि स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ये दुश्मनी कहा तक जाती है।