द टू मैन पावर ट्रिप के रैसलिंग पोडकास्ट में रैसलिंग लैजेंड वेडर ने कहा कि वो रिंग में मरना चाहते है। वेडर एक रैसलिंग लैजेंड हैं, वो WCW वर्ल्ड चैंपियन, IWGP हैवीवेट चैंपियन और ऑल जापान ट्रिपल क्राउन चैंपियन रहे चुके हैं। वाडर अपनी रैसलिंग के लिए रिंग में जाना जाते थे इतना ही नहीं इन्हें बिग मैन का नाम भी दिया गया। वेडर को अपने साथी लैजेंड्स के साथ हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया जा चुका है। द टू मैन पावर ट्रिप के रैसलिंग पोडकास्ट में हाल ही में वाडर ने शिरकत की थी। उनसे उनके ट्वीट के बारे में पुछा गया जो उन्होंने अपनी सेहत के लेकर किया था।
वेडर ने एक और ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने परिवार और अपने आखिरी दिनों के के बारे में लिखा था लेकिन कुछ देर बाद ही वाडर ने वो हटा दिया। जिसके बाद अपनी सेहत को लेकिन उन्होंने ट्वीट किया। "काश मैं फिर से रैसलिंग कर सकता, मैं घर या हॉस्पिटल में मरना नहीं चाहता , मैं सिर्फ रिंग में मरना चाहता हूं जहां मुझे कई सारे फैंस देखे।" वेडर की ख्वाहिश है कि वो फिर से रैसलिंग के लिए बुक किए जाए। जिससे एक बार फिर से वो फैंस को अपनी स्किल्स दिखा सके साथ ही उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में मौत से अच्छा वो रिंग में अपना दम तोड़े। खैर, ये साफ नहीं है कि इस साल उन्हें हॉल ऑफ में शामिल किया जाता है नहीं लेकिन वो सभी के दिलों पर आज भी राज करते हैं। वेडर पहले अमेरिकन थे जिन्होंने IWGP में हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। वो रिंग में हमेशा एक दमदार रैसलर के रुप में जाने जाते थे। रिंग के बाद भी वेडर अपनी बीमारी से रोजाना लड़ रहे है।