बॉलीवुड सुपरस्टार वरुण धवन ने 9 दिसंबर को इंडिया में होने वाले WWE लाइव इवेंट को प्रमोट किया। WWE के बनने के बाद से यह तीसरा मौका होगा, जब रॉ रोस्टर भारत आएगा। 9 दिसंबर को होने वाला लाइव इवेंट दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा।
द बॉलीवुड एक्टर अपनी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के साथ से ही वो फैंस के चहेते बने हुए हैं। 30 साल के इस सुपरस्टार ने बदलापुर, जुडवां 2 समेत कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में भी काम किया हुआ है। WWE ने सबसे पहले भारत में 1996 में परफॉर्म किया, इसके बाद पिछले साल भी दिल्ली में आकर WWE सुपरस्टार्स ने हजारों दर्शकों के सामने परफॉर्म किया। इंडिया में WWE की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इतने कम समय में एक बार फिर भारत में आकर लाइव इवेंट करने का फैसला किया। वरुण धवन कई मैचों को हाइप कर रहे हैं, जिसमें भारतीय मूल के सुपरस्टार जिंदर महल का मैच ट्रिपल एच के साथ शामिल है। आपको बता दें कि जिंदर महल तीन हफ्तों पहले तक WWE चैंपियन थे, जिसे की वो स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड के दौरान एजे स्टाइल्स के हाथों हार गए थे। फैंस के लिए 9 दिसंबर का दिन काफी अहम होने वाला है, क्योंकि उस दिन वो अपने पसंदीदा सुपरस्टार को लाइव अपने सामने देख पाएंगे। वरुण धवन ने WWE यूनिवर्स को इस खास पल का गवाह बनने के लिए टिकट खरीदने के लिए कहा। फैंस उस वीडियो को नीचे देख सकते हैं:
दिल्ली में होने वाले लाइव इवेंट में होने वाले मैचों की लिस्टफिन बैलर vs ब्रे वायट जेसन जॉर्डन vs इलायस एंजो अमोरो vs कलिस्टो (क्रूजरवेट केन vs ब्रॉन स्ट्रोमैन एलेक्सा ब्लिस vs साशा बैंक्स रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज (शील्ड) vs सिजेरो, शेमस और समोआ जो जिंदर महल vs ट्रिपल एच