कर्ट एंगल का खुलासा सैगमैंट
कर्ट एंगल रिंग में आ चुके है।
कर्ट एंगल: पिछले कई हफ्तों से बिग कैश पर पीछे से अटैक हो रहा था। इसका आज हम खुलासा करेंगे। सबसे पहले एंजो और बिग कैश का स्वागत करें।
बिग कैश और एंजो आ चुके है। इसके बाद रिवाइवल और बिग शो को भी कर्ट एंगल ने बुला लिया है।
बिग शो: कर्ट तुम तो जानते हो मैं ऐसा कभी नहीं कर सकता हूं।
द रिवाइवल: बिग शो तुम झूठ बोल रहे हो। तुम ही ये कर सकते हो। और कर्ट हमसे ऐसी उम्मीद कभी नहीं कर सकते आप। हमने जिसे भी पीटा है सामने से जाकर पीटा है। पीठ पीछे वार करना हमें नहीं आता है।
कर्ट एंगल: अच्छा रूको इसका खुलासा होकर रहेगा। पहले देखते है कि क्या हुआ पिछले हफ्ते
इतने में कोरी ग्रेव्स कमेंट्री बॉक्स से खड़े हो जाते है।
कोरी ग्रेव्स: बिग कैश तुम बता सकते हो की पिछले हफ्ते तुम्हारे सिर पर चोट थी और तुम मेडिकल में पास नहीं हुए थे। इसके बावजूद तुम रिंग में आए ऐसा क्यों। क्योंकि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था। हमारे पास इसके सारे सबूत है। जहां पर तुम्हारे साथ ये सब हुआ था वहां एक कैमरा लगा हुआ था। उसकी फुटेज हमारे पास मौजूद है।
बड़ी स्क्रीन पर इसके बाद वीडियो फुटेज चलती है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि बिग कैश पर किसी ने हमला नहीं किया है, वो खुद वहां पर बहाना बनाकर लेटे हुए है। जबकि एंजो पर इससे पहले उन्होंने हमला किया था।
कोरी ग्रेव्स ने इसके बाद बिग कैश से पूछा की ये क्या और क्यों किया तुमने। इससे क्या मिला तुम्हें।
एंजो और बिग कैश आमने-सामने खड़ें है।
बिग कैश: एंजो ये मैंने ही किया है। और मुझे करना ही था क्योंकि मैं तुमसे बहुत पहले से नफरत करता हूं। nxt से मैं तुम पर हमला करने की कोशिश कर रहा हूं। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। मैं एक चैंपियन हूं। मैं WWE का फ्यूचर हूं। तुम्हें इस बारे में नहीं पता। और तुम कुछ नहीं हो। तुम बस मुंह से बातें बनाते हो। अगर मेैं तुम्हारे साथ ऐसे ही रहूंगा तो मैं कभी कुछ नहीं बन पाऊंगा। जैसा की अब तुम्हारे साथ होने वाला है। इतने में बिग कैश ने एंजो को जबरदस्त किक मारकर नीचे गिरा दिया है।
"Me and you... WE ARE THROUGH!" @BigCassWWE has officially severed ties with @real1. #RAW pic.twitter.com/awUi8i6qdt
— WWE (@WWE) June 20, 2017
An absolutely SHOCKING message has been delivered to @real1 by his now FORMER partner @BigCassWWE... #RAW pic.twitter.com/4vDV0Hz53o — WWE Universe (@WWEUniverse) June 20, 2017
Why would @BigCassWWE just lay down backstage?! #RAW pic.twitter.com/X3Qpse9GG0
— WWE Universe (@WWEUniverse) June 20, 2017
"Nobody ever attacked you, did they? @BigCassWWE, YOU attacked @real1!" - @WWEGraves #RAW pic.twitter.com/C3tihsBj0w — WWE (@WWE) June 20, 2017
साशा बैंक्स vs नाया जैक्स साशा बैंक्स ने एंट्री कर ली है। और नाया भी आ चुकी है। लेकिन कमेंट्री बॉक्स में बैठने के लिए विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस भी आ गई है। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। लेकिन कमेंट्री बॉक्स पर बैठी एलेक्सा पर एमा ने हमला कर दिया है। एलेक्सा रिंग में आ चुकी है। एमा एलेक्सा को मारने गई लेकिन नाया की लग गई। नाया ने तीनों को मारना शुरू कर दिया है। इतने में एलेक्सा और एमा ने साशा को मारना शुरू कर दिया है। मिकी जेम्स और उनकी पार्टनर डाना ब्रूक उन्हें बचाने आ गई है। लेकिन नाया और एलेक्सा ने उन पर भी हमला कर दिया है। बेली आ चुकी है अब रिंग में। उन्होंने आकर नाया, एलेक्सा और एमा को रिंग के बाहर कर दिया है।
Not on @itsBayleyWWE's watch tonight as she, @MickieJames @DanaBrookeWWE & @SashaBanksWWE stand united! #RAW pic.twitter.com/CAFR94uT6L
— WWE Universe (@WWEUniverse) June 20, 2017
Things have BROKEN DOWN as @NiaJaxWWE destroys @MickieJames @DanaBrookeWWE AND @SashaBanksWWE! #RAW pic.twitter.com/rUrwD43Rd1 — WWE Universe (@WWEUniverse) June 20, 2017
Well, the ring has filled up pretty quickly as @EmmaWWE chases #RAW #WomensChampion @AlexaBliss_WWE to the ring! pic.twitter.com/8StoK7yBFZ
— WWE Universe (@WWEUniverse) June 20, 2017
शेमस, सिजेरो VS टाइटस ओ नील, अपोलो क्रूज दोनों टीमें रिंग में आ चुकी है। अपोलो और सिजेरो ने मैच की शुरूआत की। अपोलो ने टाइटस को टैग दे दिया। टाइटस अपनी पावर का पूरा इस्तेमाल करते हुए सिजेरो को पीट रहे है। उन्होंने शेमस को भी रिंग के नीचे फेंक दिया है। लेकिन शेमस ने दोबारा आकर टाइटस को अपर कट दे दिया है और वो रिंग के बाहर चले गए है। इसके बाद दोनों सुपरस्टार्स ने अपोलो क्रूज पर अपना फिनिशिंग मूव लगाकर ये मैच जीत लिया है।
A valiant effort from @ApolloCrews and @TitusONeilWWE gets HALTED in its tracks as @WWECesaro & @WWESheamus pick up the victory! #RAW pic.twitter.com/DUhUGz4KX4 — WWE Universe (@WWEUniverse) June 20, 2017
This is EXACTLY why @TitusONeilWWE recruited @ApolloCrews to the #TitusBrand! #RAW pic.twitter.com/N8CKVkjSM0 — WWE Universe (@WWEUniverse) June 20, 2017
शेमस, सिजेरो ने टाइटस ओ नील, अपोलो क्रूज को हराया
Are @ApolloCrews and @TitusONeilWWE prepared for a huge opportunity against the #RAW#TagTeamChampions@WWECesaro & @WWESheamus? pic.twitter.com/QyxDnfaDnU — WWE Universe (@WWEUniverse) June 20, 2017
मिज का सैगमैंट मिज: स्वागत कीजिए मेरी गेस्ट मरीस का। मरीस आ चुकी है। मिज: मरीस पिछले हफ्ते जो हुआ उसके लिए मांफी मांगता हूं। नई शुरूआत करता हूं। तुम मेरी सब कुछ हो। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। मैं एक घड़ी तुम्हें गिफ्ट कर रहा हूं। जो तुम्हें हमेशा मेरी याद दिलाएगी। प्लीज मरीस मुझे माफ कर दो। सभी बातों के लिए में मांफी मांगता हूं। इतने में डीन एंब्रोज आ चुके है। जल्दीबाजी में मरीस के हाथ में जो ड्रिंक थी उसमें मिज का हाथ लग गया और वो उनके मुंह में गिर गई। मरीस एक बार फिर नाराज होकर मिज को धक्का देकर चली गई है। डीन ने मिज को क्लोजलाइन मारकर रिंग के बाहर फेंक दिया है। लेकिन ये क्या रिंग में मौजूद कार्टून ने डीन पर हमला कर दिया है। ये दोनों बो डलास और कर्ट्स एक्सल है। दोनों डीन को पीट रहे है। इतने में मिज भी आ गए है। मिज ने अपना फिनिशिंग मूव देकर डीन को धरासाई कर दिया है।
Spilled champagne and a broken grandfather clock...
Merely from the PRESENCE of @TheDeanAmbrose! #RAW pic.twitter.com/tJvyIjQhsF — WWE Universe (@WWEUniverse) June 20, 2017
They're not the #ITCouple of the bear community, they're @mikethemiz' ENTOURAGE @TheBoDallas & @RealCurtisAxel! #RAW pic.twitter.com/OhMrFaPvsZ — WWE Universe (@WWEUniverse) June 20, 2017
Surely, @MaryseMizanin has to be impressed with how these tables turned... #RAW @mikethemiz @RealCurtisAxel @TheBoDallas pic.twitter.com/CknkuxeUy9 — WWE Universe (@WWEUniverse) June 20, 2017
रोमन रेंस vs समोआ जो रोमन रेंस ने एंट्री कर ली है। समोआ जो भी रोमन का सामना करने रिंग में पहुंच चुके है। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। रोमन समोआ को कंधे से गिराने की कोशिश कर रहे है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। समोआ ने रोमन का चांटा मार दिया है। लेकिन रोमन ने तीन लगातार पंच उन्हें मार दिए है। समोआ ने जबरदस्त किक रोमन को मार दी है। रोमन रिंग से बाहर चले गए है। रिंग के बाहर जो ने स्टील स्टेप पर रोमन को मार दिया है। रिंग के बाहर ही रोमन के ऊपर समोआ कूद गए है। रोमन बुरी तरह नीचे गिर चुके है। रिंग के अंदर पूरी तरह समोआ जो रोमन पर हावी है। रोमन ने किक मारकर कवर किया लेकिन जो ने किकआउट कर लिया। रोमन सुपरमैन पंच की तैयारी कर रहे है लेकिन जो रिंग के बाहर आ गए है। रिंग के बाहर रोमन ने फिर एक किक समोआ को मार दी है। रिंग के अंदर सुपरमैन पंच समोआ को रोमन ने मारकर कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया है। जो ने भी अपना फिनिशिंग मूव लगाकर कवर किया लेकिन रोमन ने किकआउट कर लिया है। रोमन स्पीयर की तैयारी कर रहे है। लेकिन ये क्या बड़ी स्क्रीन पर एक एंबुलेंस आ चुकी है। और एंबुलेंस से स्ट्रोमैन निकल गए है। इतने में समोआ ने कोकीना क्लच लगाकर रोमन को चित्त कर दिया है। और रोमन ये मैच हार गए है। अब स्ट्रोमैन की एंट्री हो चुकी है। उऩ्होंने रोमन को आकर नीचे पटक दिया है। और रोमन रेंस को ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में एंबुलेस मैच के लिए चुनौती दी है।
"If you think you're man enough, then I'll see you at Great Balls of Fire pay-per-view in an AMBULANCE MATCH!" - @BraunStrowman #RAW pic.twitter.com/WFhnnnfzMR — WWE Universe (@WWEUniverse) June 20, 2017
Is @SamoaJoe your NEXT #UniversalChampion? This may have just been the biggest win of his career! #RAW pic.twitter.com/CUbGWpbJhn — WWE (@WWE) June 20, 2017
The #MonsterAmongMen @BraunStrowman IS HERE!!! #RAW pic.twitter.com/1Po1zc1PFt — WWE (@WWE) June 20, 2017
THIS is what awaits @BrockLesnar in less than THREE WEEKS at @WWE Great Balls of Fire! #RAW #WWEGBOF @SamoaJoe pic.twitter.com/pBkkvjJniq — WWE (@WWE) June 20, 2017
अकीरा तोजवा VS टीजे पर्किंस अकीरा तोजवा ने एंट्री कर ली है। टीजे पर्किंस आ चुके है। लेकिन ये क्या टाइटस ओ नील भी पहुंच गए है। टाइटस ने दोनों के मैच की घोषणा की। और रिंग के बाहर चले गए। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। अकीरा ने दो क्लोजलाइन टीजे को मार दिए है। रिंग साइड में टाइटस उनका हौंसला बढ़ा रहे है। लेकिन टीजे ने वापसी करते हुए अकीरा को जबरदस्त किक मार दी है। दोनों रिंग में पड़ है। क्रूजरवेट चैंपियन नेविल अब आ गए है। उन्होंने एनाउंस टेबल पर धमकी दी और वहां पर बैठ गए है। अकीरा ने टीजे को जबरदस्त किक मार दी है। रिंग के बाहर सुसाइड डाइव अकीरा ने टीजे के ऊपर मार दी है। रिंग के अंदर अकीरा ने टीजे के ऊपर कूद कर अपना फिनिशिंग मूव लगाकर ये मैच जीत लिया है।
This time, @TozawaAkira CONNECTS off the top rope and earns a HUGE victory over @MegaTJP! #RAW #205Live pic.twitter.com/Z0ZUnzDvih — WWE (@WWE) June 20, 2017
Don't worry, @MegaTJP...
If he can't get you off the top rope, he WILL find a way to get you! #RAW #205Live @TozawaAkira pic.twitter.com/64HUv8RlD4 — 205Live (@WWE205Live) June 20, 2017
अकीरा तोजवा ने टीजे पर्किंस को हराया
You have to love the dedication to the #TitusBrand on display from @TitusONeilWWE as he cheers @TozawaAkira on! #RAW#205Livepic.twitter.com/XxPMawI4mw — WWE Universe (@WWEUniverse) June 20, 2017
सैथ रॉलिंस सैगमैंट सैथ रॉलिंस ने एंट्री कर ली है सैथ: WWE2K18 के लिए मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मुझे पता है की आप लोग इस गेम का काफी मजा ले रहे होंगे। आप सभी की वजह से मैं यहां पहुंचा हूं। ये मेरा कवर नहीं है। ये हमारा कवर है। आप सबने मुझे मौका दिया है। और मैंने इसका पूरा लुत्फ उठाया। मैं आपसे एक वादा करना चाहता हूं। लेकिन इतने में ब्रे बडी स्क्रीन पर आ गए है। ब्रे वायट: तुम कुछ नहीं हो। तुम्हें कोई नहीं जानता है। मेरी दुनिया में तुम्हारा कोई काम नहीं है। तुम कितना ही अच्छा कर लो तुम्हें कोई पसंद नहीं करेगा। सैथ: तुम्हारी दुनिया का पता नहीं लेकिन मेरी दुनिया में बहुत बहादुर हूं और तुम डरकोप हो। ब्रे वायट: मेैं तुम्हें धमकी देता हूं। और रिंग में आकर बताता हूं कि डर क्या होता है। इतने में अंधेरा छा जाता हैं। ब्रे ने एंट्री कर ली है। लेकिन वो रिंग में पहुंचे ही थे कि रोप वे के ऊपर से सैथ रॉलिंस ने उनके ऊपर छलांग लगा दी है।
The #WWE2K18 cover star @WWERollins cannot be deterred by @WWEBrayWyatt's gospel as he takes out The #EaterOfWorlds on #RAW! #BeLikeNoOne pic.twitter.com/tlIGAhIOhX — WWE (@WWE) June 20, 2017
Got the message, @WWEBrayWyatt? #RAW @WWERollins pic.twitter.com/GSYmVukZBA — WWE (@WWE) June 20, 2017
"Maybe in your world, you're a god. In my world, you are NOTHING but a COWARD!" - @WWERollins to @WWEBrayWyatt #RAW pic.twitter.com/AZDrXigRwa — WWE Universe (@WWEUniverse) June 20, 2017
"You can wear the clothes of a good, honest man...you and I both know, that deep down, you are not that man." - @WWEBrayWyatt #RAW pic.twitter.com/MRUeYfsq3X — WWE (@WWE) June 20, 2017
फिन बैलर vs बो डलास बो डलास ने आते ही बैलर पर हमला कर दिया है। रिंग के बाहर ले जाकर उन्हें बैरीकेेट में मार दिया है। लेकिन बैलर ने पलटवार करते हुए बो डलास को बैरीकेट में मार दिया है।बैलर ने रिंग के अंदर ड्राप किक मार दी है। और इसके बाद अपना फिनिशिंग मूव मारकर ये मैच जीत लिया है।
"DO YOU BOLIEVE?!" - @TheBoDallas to @FinnBalor #RAW pic.twitter.com/XVECrJOtuJ — WWE Universe (@WWEUniverse) June 20, 2017
Perched on the top rope, @FinnBalor provides @TheBoDallas with his #CoupDeGrace for the comeback victory! #RAW pic.twitter.com/nvqz38NNyf — WWE (@WWE) June 20, 2017
LACES OUT ?...and the kick is GOOD! #RAW @FinnBalor pic.twitter.com/eqeerZl2pJ — WWE Universe (@WWEUniverse) June 20, 2017
एलियास सैमसन सैगमेंट एलियास सैमसन रिंग के बीच में बैठे हुए है। वो फैंस से बहुत कुछ कह रहे है। साथ में अपना गिटार भी सही कर रहे है। वो फैंस से शांत रहने को कह रहे है। लेकिन अब फिन बैलर की एंट्री हो चुकी है। दोनों रिंग में एक दूसरे को घूर रहे है। अब सैमसन रिंग से बाहर चले गए है।
Tough crowd for @IAmSamsonWWE...
Not so tough crowd for @FinnBalor! #RAW pic.twitter.com/yFBoyWRc9m — WWE (@WWE) June 20, 2017
Sometimes, a man's just gotta tune his ? #RAW @IAmSamsonWWE pic.twitter.com/sFXIdemEXQ — WWE Universe (@WWEUniverse) June 20, 2017
हार्डी बॉयज vs ल्यूक गैलोज, कार्ल एंडरसन हार्डी बॉयज ने एंट्री कर ली है। अब ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन एंट्री कर रहे है। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। हार्डी बॉयज अभी तक हावी रहे है। हार्डी बॉयज ने मिलकर कार्ल एंडरसन को जबरदस्त सुपलैक्स मार दिया है। जैफ और गैलोज रिंग में है। गैलोज ने जबरदस्त किक जैफ को मार दी है। जैफ मैट को टैग देने की कोशिश कर रहे है लेकिन नहीं दे पा रहे है। टॉप रोप से जैफ हार्डी दोनों के ऊपर कूद गए है। जैफ ने मैट को टैग दे दिया है। गैलोज ने रिंग के अंदर मैट को फिनिशिंग मूव मारकर कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया है। रिंग के बाहर मैट ने एंडरसन को जबरदस्त किक मार दी है। और रिंग के अंदर हार्डी बॉयज ने गैलोज पर अपना फिनिशिंग मूव लगाकर ये मैच जीत लिया।
SWANTON BOMB spells the end for @LukeGallowsWWE & @KarlAndersonWWE as @JEFFHARDYBRAND & @MATTHARDYBRAND pick up the win on #RAW! pic.twitter.com/VEt1eu6A9f — WWE (@WWE) June 20, 2017
Can @MATTHARDYBRAND keep the momentum rolling to bring the #HardyBoyz the victory?! #RAW pic.twitter.com/6EXgPX7iIi — WWE Universe (@WWEUniverse) June 20, 2017
WHISPER in the WIND takes everybody out as @JEFFHARDYBRAND turns the tide in this one! #RAW pic.twitter.com/BlfAKliHVp — WWE (@WWE) June 20, 2017
Don't mind the #HardyBoyz, they're just doing what they do best... #RAW@JEFFHARDYBRAND@MATTHARDYBRANDpic.twitter.com/boLOTazm9d — WWE Universe (@WWEUniverse) June 20, 2017हार्डी बॉयज को ल्यूक गैलोज, कार्ल एंडरसन को हराय
रोमन रेंस का सैगमेंट रोमन रेंस ने शानदार एंट्री कर ली है। रोमन रेेंस: मैं किसी से नहीं डरता। चाहे फिन बैलर, ब्रे वायट, ब्रॉन स्ट्रोमैन, या फिर सैथ रॉलिंस हो। तीसरे रैसलमेनिया में मैंने अंडरटेकर को रिटायर किया। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में कोई भी जीते मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैं नंबर वन कंटेंडर बनूंगा। क्योंकि ये मेरा यार्ड है। मैं जब चाहे यहां कुछ भी कर सकता हूं। समोआ जो आ चुके है। समोआ:तुम मेरा नाम अच्छे से लेना भूल गए हो शायद। तुम मुझे कभी नहींं हरा सकते। मेरा नाम समोआ जो है। मैं नंबर वन कंटेंडर हूं। और अगला चैंपियन भी हूं। समोआ ने रोमन को पंच मारकर नीचे गिरा दिया है। रिंग के नीचे समोआ ने रोमन को दो बार बैरीकेट में मार दिया है। रोमन को लगातार वो पंच मार रहे है। रिंग के अंदर लाकर समोआ ने रोमन को कोकिना क्लच लगाने की कोशिशि की लेकिन रोमन ने उन्हें उठाकर पटक दिया। इसके बाद शानदार सुपरमैन पंच मारकर रिंग के बाहर डाल दिया है।
"I also noticed my name wasn't on that list...because you've never beaten ME!" - @SamoaJoe to @WWERomanReigns #RAW #SummerSlam pic.twitter.com/qyAM3TgbwJ — WWE (@WWE) June 20, 2017
"I main-evented my THIRD @WrestleMania in a row, and that's where I retired The #Undertaker..." - @WWERomanReigns #RAW #SummerSlam pic.twitter.com/uUvDlDCVXq — WWE Universe (@WWEUniverse) June 20, 2017
#TheBigDog @WWERomanReigns makes a SHOCKING announcement as he declares that he will face the #UniversalChampion at #SummerSlam! #RAW pic.twitter.com/crcQbHpft8 — WWE (@WWE) June 20, 2017
Be careful what you say about @SamoaJoe...TO @SamoaJoe! #RAW #SummerSlam @WWERomanReigns pic.twitter.com/uWr95cYgF5 — WWE Universe (@WWEUniverse) June 20, 2017
नमस्कार, रॉ की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है।अब यहां पर कुछ नए बिल्डअप ग्रेट बॉल्स ऑफ पीपीवी के लिए देखने को मिल सकते है।अपने पीपीवी को देखते हुए रेड ब्रांड में काफी कुछ देखने को मिल सकता है। नए बिल्ड अप, नई स्टोरीलाइन इस बार के एपिसोड में हो सकती है। पिछले हफ्ते ब्रॉक और समोआ जो का झगड़ा देखने को मिला था इस बार कुछ बड़ा होने की उम्मीद है। रोमन रेंस इस बार अपने प्लान का एलान करने वाले है जिसकी चर्चा काफी तेज हो रही है। रॉ सिर्फ अपने आने वाले पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पर ध्यान दे रहा है। सैथ रॉलिंस ने जब रैसलमेनिया में जीत दर्ज की है तभी से उनके लिए अच्छा फिउड तलाशा जा रहा है लेकिन कोई भी फिट नहीं बैठा। अब ब्रे वायट के खिलाफ सैथ का न्यू फिउड देखा जा सकता है। इस हफ्ते के एपिसोड में इन दोनों का बिल्ड अप होने की पूरी उम्मीद है। सैथ रॉलिंस ने अपने नए चैलेंज के लिए बाजुएं कस ली है। एक्सट्रीम रूल्स में हॉर्डी बॉयज को हराकर शेमस और सिजेरो ने रॉ के टैग टीम चैंपियन के खिताब को जीता था। हालांकि अभी कोई प्लान नहीं है कि हार्डी बॉयज फिर से इसे हासिल करने के लिए लड़ेंगे या नहीं। इस हफ्ते टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नए चैलेंजर्स तलाश किए जा सकते हैं।
.@WWERomanReigns will kick off #Raw with a BLOCKBUSTER #SummerSlam announcement TONIGHT at 8/7c on @USA_Network! https://t.co/5JyVpMd5s9 — WWE (@WWE) June 19, 2017Published 20 Jun 2017, 05:26 IST