"मुझे अपने परिवार को नया जीवन देना है" - भारतीय Superstar Veer Mahaan का WWE में आने तक का कठिन सफर

वीर महान का WWE में आने तक का सफर
वीर महान का WWE में आने तक का सफर

भारतीय WWE सुपरस्टार वीर महान (Veer Mahaan) की वापसी को काफी समय से टीज़ किया जा रहा था और आखिरकार रेसलमेनिया (WrestleMania 38) से अगले रॉ (Raw) एपिसोड में उन्होंने धमाकेदार अंदाज में वापसी की। तभी से उन्हें एक बड़े हील सुपरस्टार के रूप में दिखाया जा रहा है और द मिस्टीरियोज़ को अपना निशाना बयाना हुआ है।

उनके कैरेक्टर को अभी तक बहुत खतरनाक दिखाया गया है और उनके यहां तक पहुंचने की कहानी बहुत दिलचस्प है। भारत में Raw के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर SONY Pictures Network ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वीर के बेसबॉल से लेकर स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट में आने तक के सफर को दिखाया है।

इस दौरान उनके NXT के काम पर भी फोकस किया गया जहां वो इंडस शेर नाम की टीम के मेंबर हुआ करते थे। एक सिंगल्स सुपरस्टार बनने से पहले वीर महान ने कुछ समय तक जिंदर महल और शैंकी के साथ के रूप में भी काम किया।

इस वीडियो में वीर महान ने कहा:

"मैं तुम्हें वो बात बताने वाला हूं, जो शायद तुम्हें पहले से पता हो। मैं भारत का सबसे पहला प्रोफेशनल बेसबॉल प्लेयर बना और एक WWE सुपरस्टार कहलाना बहुत गर्व की बात है। इस सपने की शुरुआत तब हुई थी जब मेरी उम्र 15 साल रही होगी। तब मैंने खुद से कहा था कि मुझे अपने परिवार को एक नया जीवन देना है।"

youtube-cover

WWE में वीर महान का भविष्य क्या होगा?

ये बात किसी से छुपी नहीं है कि WWE हमेशा से एक ऐसे सुपरस्टार की तलाश में रही है, जिससे वो भारतीय मार्केट पर अपनी पकड़ मजबूत कर सके। कुछ साल पहले जिंदर महल पर प्रयोग क्या गया था और इस समय स्थिति स्पष्ट नजर आ रही है कि आने वाले समय में वीर महान को Raw में काफी मजबूत दिखाया जाएगा, लेकिन इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता कि वीर इस मौके का भरपूर फायदा उठा पाएंगे या नहीं?

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!