जॉन सीना ने हाल ही में WWE NXT के सुपरस्टार्स की काफी तारीफ की थी। एक इंटरव्यू के दौरान सीना ने कहा था कि वो वैल्वेटीन ड्रीम के खिलाफ मैच लड़ना पसंद करेंगे क्योंकि ड्रीम का कुछ खास बात है। जॉन सीना द्वारा की गई तारीफ और मैच लड़ने की बात को लेकर अब वैल्वेटीन ड्रीम ने ट्विटर के जरिए बात कही कि वो सीना से मैच लड़ने के लिए तैयार हैं। वैल्वेटीन ड्रीम ने लिखा, "जब भी सीना चाहें, मैच लड़ने के लिए तैयार हूं। ड्रीम यहीं पर है।" हालांकि वैल्वेटीन ड्रीम ने ट्वीट करने के कुछ समय बाद इसे डिलीट कर दिया। अब उनकी ट्विटर प्रोफाइल पर ये ट्वीट नहीं है। हाल ही में फ्लोरिडा में हुई मेगाकोन कंवेंशन के दौरान सीना ने बताया कि वो WWE परफॉर्मेंस सैंटर गए थे, जहां उन्होंने काफी सारे सुपरस्टार्स के साथ बातचीत की। इस दौरे पर सीना ने NXT स्टार्स को रैसलिंग से जुड़ी काफी सारी बातें बताई। जॉन सीना ने कहा था कि वो NXT सुपरस्टार्स की बिजनेस को लेकर भूख से काफी प्रभावित दिखे। उऩ्होंने कहा था कि वो भविष्य में NXT सुपरस्टार्स के साथ काम करना पसंद करेंगे। सीना से पूछा गया था कि एडम कोल, रिकोशे और वैल्वेटीन ड्रीम में से वो किसके खिलाफ मैच लड़ना पसंद करेंगे। इस बात का जवाब देते हुए सीना ने कहा, "मेरा जवाब कुछ लोगों को निराश कर सकता है। मेरा जवाब वैल्वेटीन ड्रीम हैं, उनमें कुछ अलग बात है।
आपको बता दें कि 22 साल के वैल्वेटीन ड्रीम ने करीब 4 साल पहले रैसलिंग के लिए ट्रेनिंग शुरु की थी। साल 2015 में उन्होंने WWE के साथ डेवलपमेंटल कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। पिछले साल वैल्वेटीन ड्रीम ने एलिस्टर ब्लैक के साथ बहुत ही जानदार मैच दिया था, जिसके बाद बातें सामने आने लगी कि ड्रीम में एक बड़ा सुपरस्टार बनने के गुण मौजूद हैं।