इस हफ्ते Raw और SmackDown के एरीना में कम ऑडियंस मौजूद रहे

Ankit

रॉ और स्मैकडाउन की कुछ तस्वीरों को देखकर बताया जा रहा है कि इस हफ्ते दोनों ब्रांड्स को एरीना में कम ऑडियंस मिले हैं, जिससे लग रहा है कि शो को ज्यादा लोगों ने बैठ कर नहीं देखा है। रॉ और स्मैकडाउड दोनों ही शो को कम ऑडियंस से गुजरना पड़ा है। हालांकि रैसलमेनिया के बाद रॉ के एपिसोड की अधिकतर सारी टिकट बीक गई थी जबकि कम ऑडियंस कभी कभी देखने को मिलती लेकिन इस बार ऐसा ही हुआ है। हालांकि टीवी पर जो ऑडियंस देखने को मिलती है वो कैमरे के मुताबिक होती है क्योंकि कैमरा टीवी पर वो स्लॉट दिखाता है जहां सबसे ज्यादा लोग बैठे होते है। अब एक फोटो वायरल हुई है जिसमें दिख सकते हैं कि इस बार कितने कम लोगों ने टिकट खरीद कर दोनों शो को देखा। इस हफ्ते की रॉ में जॉन सीना और रोमन रेंस का प्रोमो हुआ लेकिन ज्यादा लोगों ने टिकट नहीं खरीदी जबकि काफी सारी सीट्स खाली देखने को मिली, खाली जगह को कैमरे से नहीं दिखाया गया बल्कि हाउसफुल एरीना को टीवी पर दर्शाया गया। वैसे दोनों के प्रोमो को काफी पंसद किया गया था। इस वीडियो में आप तीन मिनट के बाद देख सकते हैं कि ऊपर के स्टॉल्स किस तरह से खाली पड़े थे।

youtube-cover

F4Wonline.com के मुताबिक इस बार रॉ को काफी नुकसान झेलना पड़ा है, इस तस्वीर से साफ हो रहा है कि सुपरस्टार्स की मेहनत के बावजूद भी दर्शकों की संख्या एरीना में काफी कम देखने को मिली।

दूसरी ओर स्मैकडाउन लाइव इस बार लास वैगस में हुई लेकिन उसकी हालत रॉ से भी बुरी थी, कुल 4000 लोगों की संख्या को एरीना में दर्ज किया गया। ब्लू ब्रांड में तीन टाइटल मैच हुए जबकि चेयरमैन विंस मैकमैहन ने 4 साल बाद स्मैकडाउन में वापसी की लेकिन फिर भी दर्शकों की गिनती को बढ़ाने में नाकाम हुए।

खैर, रॉ को पहले रेटिंग्स भी नुकसान हुआ और अब दर्शकों द्वारा कम देखा गया, वहीं स्मैकडाउन को रेटिंग्स को फायदा हो गया। अब देखना होगा कि आने वाले एपिसोड में ये दोनों ब्रांड क्या करते हैं।