WWE द्वारा 35 साल के Superstar की बुकिंग को लेकर दिग्गज का फूटा गुस्सा और जमकर साधा निशाना, Raw में अपने विरोधी को किया था नॉक-आउट

xia li push becky lynch
फेमस सुपरस्टार की बुकिंग पर WWE दिग्गज ने जताई आपत्ति

WWE: WWE में इन दिनों कई सुपरस्टार्स को बड़ा पुश मिल रहा है, जिनमें से एक नाम ज़ाया ली (Xia Li) का भी है। रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में उन्होंने इंडी हार्टवेल (Indi Hartwell) को स्पिनिंग हील किक लगाकर नॉकआउट कर दिया था। ये ली के लिए बड़ी जीत रही, लेकिन कंपनी में राइटर रह चुके विंस रूसो (Vince Russo) इस बुकिंग से खुश नहीं हैं और उनका गुस्सा फूटा है।

Ad

आपको बता दें कि ये तीसरा मौका रहा जब ज़ाया ली ने इसी मूव के जरिए किसी को नॉकआउट किया है, लेकिन मैच के बाद बैकी लिंच ने उनपर हमला कर दिया था। अब Legion of Raw पॉडकास्ट पर विंस रूसो ने कहा कि केवल रेसलर्स को नॉकआउट करना उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स नहीं दिलाएगा।

विंस ने कहा:

"मुझे उनका अंदाज बेवकूफी भरा दिखाई दे रहा है। मुझे पहले इसमें एक स्टोरीलाइन का एंगल दिखाई दे रहा था, लेकिन अब वो केवल रेसलर्स को नॉकआउट कर रही हैं। मुझे बताइए कि रेसलर्स को नॉकआउट करना आपको अच्छी प्रतिक्रियाएं कैसे दिलाएगा? सबको नॉकआउट करना उनके पुश को बेहतर स्थिति में कैसे लाएगा?"

youtube-cover
Ad

अगले हफ्ते WWE Raw में Xia Li का सामना Becky Lynch से होगा

WWE में एक तरफ ज़ाया ली को बड़ा पुश मिल रहा है, वहीं बैकी लिंच काफी समय से अन्य रेसलर्स को मजबूत दिखाने का काम करती आई हैं। Raw में इंडी हार्टवेल पर जीत दर्ज करने के बाद ज़ाया ली रिंग के चारों ओर घूमती दिखाई दीं, लेकिन तभी बैकी लिंच बाहर आ गईं।

उन्होंने ली पर हमला किया और कहा कि वो अपने हिसाब से समय तय करने वाली हैं कि उन्हें ली का सामना कब करना है। बैकी ने मैनहैंडल स्लैम लगाने का प्रयास किया, लेकिन ली बच निकलीं। वहीं द मैन ने दावा किया कि ली अब केवल 7 दिनों तक बची रह सकती हैं क्योंकि अगले हफ्ते Raw में उनकी धमाकेदार भिड़ंत होने वाली है

बैकी WWE में ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन चुकी हैं और उनके जैसी दिग्गज के खिलाफ एक अच्छा मैच ली को बहुत फायदा पहुंचा रहा होगा। वहीं ये भी देखना दिलचस्प होगा कि बैकी किस तरह ली के नॉकआउट मूव से बचने का प्रयास करती हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications