गोल्डबर्ग रैसलिंग जगत के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। WCW में उनकी 173 मैचों की स्ट्रीक को कोई भी रैसलर नहीं तोड़ पाया है और ये प्रोफेशनल रैसलिंग की सबसे बड़ी स्ट्रीक में से एक है, जिसको तोड़ना किसी के लिए भी आसान काम नहीं होगा। गोल्डबर्ग ने पिछले साल WWE रिंग में 12 साल बाद वापसी की और उन्हें फैंस की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। गोल्डबर्ग ने सर्वाइवर सीरीज़ में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ने की चुनौती की स्वीकार किया और उन्हें सर्वाइवर सीरीज़ के मेन इवेंट मैच में आश्चर्यजनक रूप से 1 मिनट 26 सेकेंड में मात दी। इसके बाद गोल्डबर्ग ने जनवरी में हुए रॉयल रम्बल में ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट किया। इन दोनों लैजेंड्स का सामना रैसलमेनिया 33 में होना तय हो गया है। WWE में काफी सारे रैसलर्स ऐसे हैं, जिनके खिलाफ गोल्डबर्ग नहीं लड़े हैं। इनमें सबसे प्रमुख नाम जॉन सीना का है। गोल्डबर्ग ने जब WWE में 2003 में डैब्यू किया था, तब वो रॉ का हिस्सा था और सीना स्मैकडाउन का हिस्सा थे। ऐसे में दोनों ही स्टार्स एक दूसरे के खिलाफ रिंग में कभी नहीं उतरे। डीन एम्ब्रोज़ को लुनाटिक फ्रिंज के नाम से जाना जाता, जिन्होंने अपने करियर में कई यादगार मैच दिए हैं। गोल्डबर्ग का डीन एम्ब्रोज़ के साथ मैच भी यादगार हो सकता है। वहीं बात करें स्मैकडाउन के बड़े हील की, तो बैरन कॉर्बिन का नाम सामने आता है। पिछले साल रैसलमेनिया में आंद्रे द जाइंट जीतने वाले बैरन कॉर्बिन गोल्डबर्ग के लिए अच्छे प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं। रॉयल रम्बल 2017 में अंडरटेकर ने गोल्डबर्ग को एलिमिनेट किया था। ऐसे में दोनों ही पुराने रैसलिंग लैजेंड हैं और ये मैच किसी ड्रीम मैच से कम नहीं होगा। गोल्डबर्ग की कद काठी का सामना करने के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन अच्छे रैसलर हो सकते हैं। WWE ड्राफ्ट के बाद से ही सभी ने ब्रॉन स्ट्रोमैन का खतरनाक रूप देखा है। गोल्डबर्ग के लिए 7 ड्रीम मैचों की पूरी जानकारी और वीडियो आप नीचे देख सकते हैं: