Create

WrestleMania 35 में ट्रिपल एच के खिलाफ मैच के लिए बतिस्ता ने की ट्रेनिंग शुरु, वीडिया आई सामने

triple h vs batista

WWE के सबसे बड़े इवेंट रैसलमेनिया 35 की उल्टी गिनती शुरू हो गई हैं। इस बार जहां सबकी निगाह विमेंस मेन इवेंट पर टिकी हुई हैं। वहीं इसके अलावा एक और मैच ने सबका ध्यान खींचा हुआ है। ये मैच ट्रिपल एच और बतिस्ता के बीच होगा। इस मैच में दोनों स्टार्स का करियर दांव पर लगा हुआ है. जो भी स्टार इस मैच को हार जाएगा,उसका इन रिंग करियर खत्म हो जाएगा। ऐसे में ये मैच दोनों रैसलर के लिए बेहद जरूरी बन गया है।

ऐसे में बतिस्ता इस मैच को लेकर किसी भी तरह की कोई भी कमी नही छोड़ना चाहते हैं। इसी वजह से इस मैच को लेकर वो लगातार तैयारी कर रहे हैं। बतिस्ता अपनी वीडियो में मैच को लेकर तैयारी करते हुए नज़र आ रहे हैं। जिस तरह की तैयारी वो कर रहे हैं, उससे साफ़ है कि बतिस्ता इस मैच को हर हाल में जीतना चाहते हैं।

गौरतलब है कि इन दोनों रैसलर के बीच लड़ाई तब से शुरू हुई थी जब रिक फ्लेयर के जन्मदिन पर बतिस्ता ने बैकस्टेज पर रिक फ्लेयर पर हमला कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने ट्रिपल एच को मैच के लिए चैलेंज किया था। जिसे ट्रिपल एच ने मान लिया था। ये मैच No Hold Barred मैच होगा। इस मैच में किसी भी तरह का कोई भी नियम लागू नहीं होगा।

हालांकि इस मैच के परिणाम को लेकर अभी से कयास लगाए जा रहें है। उम्मीद की जा रही है कि इस मैच में बतिस्ता हार कर अपने इन रिंग करियर को खत्म कर देंगे। बतिस्ता कई बार अपने इंटरव्यू में इस बात को कह चुके हैं कि वो ट्रिपल एच के साथ अपना आखिरी मैच रैसलमेनिया में लड़ना चाहते हैं। ऐसे में वो इस मैच को हार कर अपने इन रिंग करियर को खत्म कर सकते हैं।

youtube-cover

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Ankit
Be the first one to comment