रैसलमेनिया इतना बड़ा इवैंट है की WWE इसकी तैयारी में लगभग एक साल पहले से लग जाती है। कहा जा रहा है की WWE ने रैसलमेनिया 32 से ही एक मैच पर काम करना शुरू कर दिया था। ये मैच है बिग शो vs शैक्यो नील। आपको बता दें की इस बार की रैसलमेनिया में आंद्रे द जाईंट बैटल रॉयल में NBA स्टार शैक आए थे, और उनका सामना बिग शो से भी हुआ। उसके बाद से ही इन दोनों के बीच काफी नोक-झोंक चल रही है। अब इस दुशमनी को खुद बिग शो ने आगे बढ़ाया है। ESPN अवॉर्ड में बिग शो ने शैक को फिर से चैलेंज कर दिया। एक ट्वीट में साफ सुना जा रहा है की बिग शो शैक को चुनौती दे रहे हैं, वैसे इस बात की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है की ये मैच होगा भी या नहीं, पर कहा जा रहा है की इस मैच के होने की काफी संभावना है। ये चर्चा भी हो रही है की इस मैच के बाद शैक को WWE उनके सेलेब्रिटी विंग में शामिल कर सकती है। जो इस पूर्व NBA स्टार के लिए काफी बड़ी बात है। शैक पहले भी कई बार WWE में दिख चुके हैं। अब देखते हैं की ये मैच कब होता है।