कल की रॉ कई मायनों में यादगार रही, कई सालों बाद शेन मैकमैहन ने वापसी करके लोगों को सही में चौंका दिया। उनके साथ ट्रिपल एच और रोमन रेन्स का सेग्मेंट में काफी अच्छा था। लेकिन यहाँ कम से कम रैसलमेनिया के लिए नई स्टोरी बनी हुई दिख रही है, और वो है ब्रॉक लैसनर vs डीन एम्ब्रोज़ की स्टोरी। कल की रॉ शुरू होने से पहले माइकल कोल ने बताया की कैसे ब्रॉक ने पार्किंग में डीन की पिटाई की, और वो हॉस्पिटल है। ये हमने सुना तो पर हमने ये देखा नहीं। दरअसल बाद में पॉल हेमन अपने क्लाइंट ब्रॉक के साथ कुछ बोल रहे थे की वहाँ एम्ब्युलेंस में सवार होकर डीन पहुँच गए। उन्होने ब्रॉक को गुस्सा दिलाया और फिर ब्रॉक ने डीन की पिटाई कर दी। इस वाले सेग्मेंट की वीडियो हमारे पास थी, पर पार्किंग लॉट वाली वीडियो कोई प्रोवाइड नहीं करा पा रहा था। लेकिन रॉ के बाद ही WWE को एक फैन ने इस घटना की वीडियो भेजी। ये है वो वीडियो: