डीन एम्ब्रोज़ ने अपने WWE चैम्पियन बनने के सफर के बारे में बताया

मनी इन द बैंक में हमें दो नए WWE वर्ल्ड चैम्पियंस देखने को मिले, लेकिन उन दोनों में से सिर्फ एक ही सुपरस्टार अंत में बेल्ट के साथ बाहर आया। डीन एम्ब्रोज़ ने पहले मनी इन द बैंक लैडर मैच जीता। उसके बाद उन्होंने उस रात अपना ब्रीफ़केस कैश इन किया, तब जब रोलिन्स ने रेंस को हराके उनसे टाइटल छीना था। इस जीत के साथ एम्ब्रोज़ सातवें आसमान पहुंचे हुए हैं और इसके साथ ही उन्होने काफी लोगों को इस जीत का श्रेय दिया, जिन्होंने इनके ऊपर लगातार विश्वास बनाए रखा, जिससे वो चैम्पियन बन सके। उनका यहाँ तक का सफर काफी मुश्किलों वाला रहा और उन्हें इसके लिए काफी कुछ सहना पड़ा।

Ad
youtube-cover
Ad

एम्ब्रोज़ जब युवा थे, तब वो रैसलिंग रिंग के बाहर पॉपकॉर्न बेचा करते थे और अब वो एक चैम्पियन बनकर उभरे हैं। अपने शुरुआती दिनों में उन्होने काफी लैडर मैच लड़े हैं। जब वो क्रूजवेट में थे, तब उन्होने काफी हार्डकोर फाइट में शामिल रहे, जहां पर उन्होंने यह सब सीखा। एम्ब्रोज़ ने रिंग ऑफ ऑनर और ड्रैगन गेट यूएसए में भी रैसलिंग की हैं, इसके बाद उन्होने NXT में भी काफी अच्छा किया, जहां से उनका WWE में आने का रास्ता साफ हुआ। वो WWE चैम्पियन बनने वाले शील्ड के आखिरी मेम्बर थे, लेकिन उन्हें क्राउड़ से सबसे ज्यादा समर्थन मिला। अब जोकि वो चैम्पियन बन चुके हैं, इसका मतलब हैं कि उनके दुश्मन भी बड़े होंगे, यानि अब और नए मैच देखने को मिलेंगे। लेखक- आदित्य, अनुवादक- मयंक महता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications