इस हफ्ते रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने लैसनर और केन की धज्जियां उड़ा दी थी। ये सिलसिला रॉ के ऑफ एयर जाने पर भी हुआ।इसके बाद भी स्ट्रोमैन ने अपना विनाशक रूप जारी रखा। स्ट्रोमैन ने रॉ के ऑफ एयर जाने के बाद बो डलास और कर्टिस एक्सल की जमकर धुनाई की। टेबल के ऊपर उन्हें बुरी तरह पीटा।
रॉयल रंबल में ट्रिपल थ्रैट मैच के बिल्डअप को लेकर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने केन और ब्रॉक लैसनर पर बैकस्टेज में हमला किया। रैंप पर पहले केन ने पीछे से लैसनर पर हमला किया और दोनों बैकस्टेज गए, जहां स्ट्रोमैन ने दोनों को धोया। ब्रॉक लैसनर को इसके बाद एंबुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया। इस तो तब था जब शो ऑन एयर था। ऑफ एयर के बाद भी स्ट्रोमैन का गुस्सा शांत नहीं हुआ। रोस्टर के कई सुपरस्टार्स को उन्होंने बुरी तरह पीटा। शो का अंत उन्होंने बो डलास और कर्टिस एक्सल को टेबल पर फेंक कर किया। ब्रॉक लैसनर vs केन vs ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रॉयल रंबल में होगा। 28 जनवरी को इन तीनों का मुकाबला होगा। और फैंस इस मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि ये काफी अच्छा मैच होगा।