पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन केविन ओवंस रिंग के अंदर फाइट के लिए ही नहीं बल्कि रिंगसाइड में अपनी गंदी जुबान के लिए भी प्रसिद्ध है। इस बार मामला लाइव इवेंट का है। जहां पर एक फैन ने केविन ओवंस को थोड़ा सा कुछ कह दिया तो केविन ओवंस हाथापाई पर उतर आए।
रैसलमेनिया 33 में क्रिस जैरिको को हराकर केविन ओवंस ने यूएस चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इसके बाद पेबैक में भी उन्होंने क्रिस जैरिको को हराया था। लेकिन हाल ही में मेडिसन स्क्वायर गार्डन में हुए लाइव इवेंट में केविन ओवंस को एजे स्टाइल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा और अपनी चैंपियनशिप गंवानी पड़ी। उस टाइम तक केविन ओवंस अपने आप को न्यू फेस ऑफ अमेरिका बताते थे। ओवंस को हील के रूप में भी सभी जानते है। उन्होंने ये कर के भी दिखाया है। इस लाइव इवेंट में एक फैन ने उनसे मजाक करने की कोशिश की। फैन ने केविन ओवंस से कहा कि उनकी बैल्ट कहां गई। केविन ओवंस ने तुरंत जवाब देते हुए कयहा की ये बैल्ट नहीं थी बल्कि ये एक टाइटल था। साथ भी उन्होंने कुछ अभद्र भाषा का इस्तमाल भी किया, जिनकी यहां पर अनुमति नहीं है। बैटलग्राउंड में केविन ओवंस का मुकाबला एजे स्टाइल्स के साथ होगा। यहां पर इन दोनों के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए फाइट होगी।