NXT का लाइव इवेंट हाल में टोरंटो में हुआ। सुपरस्टार मैंडी रोज को यहां पर एक फैन ने शादी के लिए प्रपोज किया। इसका जवाब भी मैंडी ने बड़े ही शानदार अंदाज में दिया। उन्होंने फैन को मना कर दिया। इस NXT सुपरस्टार ने बड़ा ही गंदा रिस्पांस इस फैन को दिया। मैंडी रोज ने अपनी तुलना इसके बाद लैजेंड ट्रिस स्ट्राटस से की। उन्होने अपने आप को उनका जैसा बताया। Ha! I actually thought that was me! I was wondering when I wore that outfit lol. Wow @WWE_MandyRose?https://t.co/hzhVFPOeQn — Trish Stratus (@trishstratuscom) September 8, 2017 आप वीडियो में देख सकते है की कैसे पहले बहुत ही अच्छे से फैन को बुलाया और पोस्टर सभी को दिखाया जिसमें उऩ्होंने शादी की बात कही थी। लेकिन बाद में उऩ्होंने बुरी तरह उसे फाड़कर अपना गुस्सा निकाल दिया। ऐसा कर के उन्होंने पूरे क्राउड को चौंका दिया। हालांकि ये एक कूल मोमेंट था। और ऐसे मोमेंट हम हाउस शो में ही देख सकते है। लेकिन ये काफी अच्छा था क्योंकि सुपरस्टार ने ऐसा कर सभी को चौंका दिया और क्राउड के सामने कुछ नया कर दिया। You can't blame this guy for #BOlieving he had a chance, right? @mandysacs #NXTToronto A post shared by WWE NXT (@wwenxt) on Sep 9, 2017 at 5:36pm PDT