न्यू योर्क सिटी पुलिस डिपार्टमेंट ने हाल ही मेंं एटलांटिक ओशन में हुई शेन मैकमैहन के हेलीकॉप्टर क्रैश की इमरजेंसी लैंडिंग की वीडियो पोस्ट की। शेन मैकमैहन इस समय स्मैकडाउन लाइव के ऑनस्क्रीन कमिश्नर हैं और इसके अलावा वो WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन के बेटे भी हैं। हाल ही में शेन मैकमैहन एक इमरजेंसी हेलीकॉप्टर लैंडिंग में फंसे थे, जहां तकनीकी खराबी के कारण उन्हें अचानक ही लैंडिंग करानी पड़ी। वो तो शुक्र है कि शेन और पाइलट मारियो रेजेटियन सही सलामत बच गए औऱ किसी को भी कोई हानि नहीं हुई। उस समय हेलीकॉप्टर में बस यह दोनों ही मौजूद थे। शेन मैकमैहन ने उस हादसे के बाद कुछ रिपोर्टर्स से बात की और कहा कि उन्होंने ऐसा खतरनाक अनुभव आजतक नहीं किया था, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने पाइलट की तारीफ़ की, जिन्होंने इस गंभीर स्थिति में शांति दिखाई और दोनों की जान बचाई। I'd like to thank the man upstairs for looking out this morning & thanks to pilot Mario, Suffolk Co. Marine Bureau & Fire Island Coast Guard — Shane McMahon (@shanemcmahon) July 19, 2017 उस हादसे की वीडियो को बचाव करने वाली न्यू यॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट ने रिलीज किया. गौर करने वाली बात यह थी कि बचाव करने वाली यूनिट मात्र 10 मिनट में घटना स्थल पर पहुंच गई थी और उन्होंने मामले को अपने हाथ में लिया। NYPD डाइवर्स एक्शन में गए और उन दोनों को बिना किसी चोट के बाहर लाए, जहाँ पुलिस की बोट उनका इंतजार कर रही थी और उसके बाद उन्हें वहां से ले जाया गया। इस हादसे के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रिया कुछ इस प्रकार थी: Wow - certainly glad to hear @shanemcmahon is ok! https://t.co/Us5w5esIwk — Mick Foley (@RealMickFoley) July 19, 2017 What?! How is he so calm?! His helicopter landed in the WATER! There's sharks in that water. I can't. So glad you're ok @shanemcmahon ? https://t.co/TTaEHn3wYj — Renee Young (@ReneeYoungWWE) July 19, 2017 Life : Shane you're going to be in a helicopter crash this morning. Shane McMahon : pic.twitter.com/9hzoM4Dmaq — D.C. (@DarrenConnolly_) July 19, 2017 Shane McMahon survived a helicopter crash?? No wonder I had to change my name to Gregory. — Gregory Shane Helms (@ShaneHelmsCom) July 19, 2017 हालाँकि रुसेव का रिएक्शन बाकी सुपरस्टार की तरह बिल्कुल नहीं था और उन्होंने लिखा: When you don't respond to my video messages you land in the ocean @shanemcmahon #carma #WWEBattleground — Rusev (@RusevBUL) July 19, 2017