बैकलैश पीपीवी में जिंदर महल के चैंपियन बनने के बाद WWE की हिंदी कमेंट्री टीम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में हिंदी टीम जिंदर महल की जीत के दौरान कमेंट्री कर रही है, उनका कमेंट्री करने का अंदाज काफी अलग है। ये वीडियो भारतीय फैंस के लिए देखना जरुरी है। कमेंट्री के दौरान दोनों कमेंटेटर्स 'इंडिया नंबर 1, इंडिया नंबर 1' कह रहे हैं। This might be the best thing coming out of Jinder's win. The Indian commentary reaction. #IndiaNumbahOnehttps://t.co/oHd44W6NkS — Real Roggenrola (@Aaronman99) May 22, 2017 जिंदर महल ने साल 2011 में WWE में डैब्यू किया था और उसके बाद उनकी फाइट द ग्रेट खली के साथ शुरु हुई थी। द खली के साथ फाइट खत्म होने के बाद उन्होंने कुछ समय टैड डी बियासी और शेमस के साथ फाइट की। 2012 में जिंदर महल ने हीथ स्लेटर और ड्रू मैकिंटायर के साथ मिलकर 3MB नाम से टीम बनाई। इस टीम ने शुरुआत में कुछ अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन धीरे-धीरे इनका प्रदर्शन फीका पड़ने लगे और 2014 में जिंदर महल को कंपनी ने रिलीज़ कर दिया। साल 2016 में जिंदर महल ने WWE में वापसी की और थोड़े समय रुसेव के साथ टीम में नजर आए। रैसलमेनिया 33 के बाद जिंदर महल को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट कर दिया। उसके बाद जिंदर महल ने स्मैकडाउन में 6 पैक चैलेंज जीता और WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बन गए। आज हुए बैकलैश पीपीवी में रैंडी ऑर्टन को सिंह ब्रदर्स की मदद से हराकर जिंदर महल ने WWE चैंपियनशिप अपने नाम किया। जिंदर महल WWE चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। इससे पहले ये कारनामा द ग्रेट खली ने किया था। रैंडी ऑर्टन जैसे 13 बार के WWE चैंपियन को हराना जिंदर महल के लिए बड़ी बात है। जिंदर महल के WWE चैंपियन बन जाने के बाद एक बात साबित होती है कि कंपनी को उनकी काबिलियत में काफी भरोसा है। WWE रैंडी ऑर्टन और जिंदर महल के बीच की फाइट को जारी रख सकती है और रुसेव को टाइटल की रेस में डालकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना सकती है।