वीडियो: ब्रॉक लैसनर द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले 10 बड़े मूव्स पर एक नज़र

ब्रॉक लैसनर मौजूदा समय में WWE में एक बीटिंग मशीन की तरह हैं, जिसने कंपनी के बड़े-बड़े स्टार्स को आसानी से पीटा और उन पर जीत हासिल की है। द बीस्ट इनकार्नेट ने कंपनी के ज्यादातर बड़े स्टार्स को सुप्लैक्स सिटी की सैर कराई है। कंपनी का शायद ही कोई ऐसा रैसलर होगा, जिसने सुप्लैक्स सिटी की सैर ना की हो। UFC का हिस्सा रह चुके ब्रॉक लैसनर रिंग में काफी सतर्क रहते हैं और उनकी मूवमेंट में भी तेज़ी होती है। वो जब अपने विरोधी को मारना शुरु करते हैं, तो रूकने का नाम नहीं लेते। ये नजारा हम समरस्लैम में देख चुके हैं, हम उन्होंने रैंडी ऑर्टन के सिर पर मुक्कों और कोहनी से वार कर उन्हें लहूलुहान कर दिया था। रैफरियों ने उस मैच को बीच में रोक दिया था। इन्हीं सभी कारणों की वजह से उन्हें 'द बीस्ट' का नाम हासिल हुआ है। यह भी देखे:WrestleMania पर सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाले 10 पल फैंस ब्रॉक लैसनर के F5 और सुप्लैक्स मूव के बारे में ज्यादा जानते हैं, क्योंकि इन दोनों को वो फिनिशिंग मूव्स की तरह इस्तेमाल करते हैं। दोनों मूव्स के अलावा ब्रॉक लैसनर के पास कई सारे मूव्स हैं, जिनपर शायद आपने ध्यान नहीं दिया होगा। ब्रॉक लैसनर स्कूप पावरस्लैम, ओवर हैड बैली टू बैली सुप्लैक्स, स्पाइन बस्टर, किमूरा लॉक जैसे कई और मूव्स का इस्तेमाल करते हैं। ब्रॉक द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले इन मूव्स को आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं।

youtube-cover