साल 2013 में सीएम पंक और पॉल हेमन की फिउड काफी चर्चा में रही थी। यह फिउड मनी इन द बैंक पीपीवी में शुरू हुई और इसका अंत हैल इन ए सैल पीपीवी में हुई, जहां पंक ने हेमन को बुरी तरह से मारकर अपना बदला पूरा किया। दरअसल मनी इन द बैंक पीपीवी में पॉल हेमन की वजह से सीएम पंक ट्रेडीशनल मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीतने में नाकामयाब हुए, जिसके बाद इस फिउड की शुरुआत हुई और इसका पहला स्टॉप था समरस्लैम जहां 'बेस्ट इन द वर्ल्ड पंक' का मैच हुआ 'बीस्ट' ब्रॉक लैसनर से, लेकिन उस मैच से पहले बात उस फाइट के बिल्ड अप की करें, तो उसमें कई दिलचस्प सेगमेंट्स देखने को मिले थे। जैसे 12 अगस्त 2013 को रॉ के एपिसोड में पॉल हेमन और सीएम पंक का मैच होना था। सबसे पहले रिंग में आए पॉल हेमन और उनके साथ रिंग में एंट्री की बीस्ट लैसनर ने। पंक के आने से पहले हेमन ने लैसनर की आढ़ में पंक को खूब ललकारा और उन्हें रिंग में आने की चुनौती भी दे डाली। फिर क्या था, सीएम पंक का म्यूजिक बज गया, उस समय तक हेमन काफी आत्मविश्वास में नज़र आ रहे थे, क्योंकि उस समय उनके साथ थे लैसनर। हालांकि सीएम पंक एरीना में मेन एंट्रेंस से बाहर नहीं आए, लैसनर और हेमन का सारा ध्यान एंट्रेंस रैंप पर ही था। हालांकि सीएम पंक ने भी पूरी तैयारी कर रखी थी और वो दर्शकों के बीच में से रिंग में आए और उन्होंने फटाफट कैमरामैन के हाथ से कैमरा ले लिया और जैसे ही लैसनर ने उनकी तरफ देखा पंक ने उनके ऊपर कैमरे से हमला कर दिया और उन्हें मारने लगे। इस बीच लैसनर रिंग के बाहर गिर गए, लेकिन पंक ने उसी वक़्त लैसनर के ऊपर सूसाइड डाइव लगा दी और पंक यहीं पर ही नहीं रुके और उन्होंने अब लैसनर के ऊपर चेयर से हमला शुरू कर दिया। यह सब देखकर हेमन सकते में आ गए कि यह सब क्या हो गया और उन्हें देखकर साफ तौर पर पता चला रहा था कि उनके सारे प्लान चौपट हो चुके हैं। इसके बाद पंक ने अपने ध्यान खींचा हेमन की तरफ और जैसे ही पंक रिंग के अंदर आए, हेमस वहाँ से भाग गए। इस बीच लैसनर वहीं रिंग के बाहर नीचे ही गिरे हुए थे। हेमन के पीछे-2 पंक के पीछे भागे और उसी वक़्त पॉल हेमन गए कर्टिस एक्सल भी बाहर आए और पंक ने उनके ऊपर भी हमला कर दिया और उन्हें टाइट्रनट्रोन के ऊपर धक्का दे दिया और उसके बाद उन्हें अपना पसंदीदा मूव गो टू स्लिप दे दिया और उस सेगमेंट का अंत किया।