WWE एक ऐसी जगह है, जहां कुछ भी हो सकता है। यहाँ कभी कोई मैच बड़े गंभीर होते हैं, तो कुछ मुकाबलों में मज़ाक भी शामिल हो जाता है। आज कल द न्यू डे लोगों को काफी एंटरटेन कर रहे हैं। दर्शक भी इस टीम को काफी पसंद कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले WWE यूनाइटेड किंगडम में थी, और इस दौरान कई बेहतरीन घटनाएँ हुई। लेकिन सबसे अच्छी घटना लीड्स के लाइव इवैंट में हुई। एक मैच में बिग शो और केन का मुक़ाबला होना था, और ये मैच काफी अच्छा रहा। इस मैच में बिग शो ने वैसे तो केन को काफी पीटा, लेकिन अंत में केन की जीत हुई। मैच के बाद बिग शो रिंग के अंदर चित पड़े थे। रैफ़्री ने उन्हे काफी उठाने की कोशिश की, लेकिन वो बिना कुछ बोले नीचे लेटे थे। तभी रैफ़्री को पता नहीं क्या सूझा और उन्होने बिग शो को पिन फॉल से हराना चाहा। सबसे मज़े की बात ये रही की रैफ़्री ने खुद ही पिन फॉल किया। लेकिन दूसरी गिनती के बाद बिग शो ने रैफ़्री को दूर फेंक दिया। इसके बाद रैफ़्री वहाँ से भाग गए। लोगों ने इस बात के काफी मज़े लिए। ये है वो वीडियो: