इस हफ्ते की रॉ को व्यूअरशिप में फायदा हुआ है। इस बार 3.009 मिलियन व्यूअर्स आंके गए हैं। जो आंकड़े पिछले हफ्ते की रॉ से ज्यादा बेहतर है, लास्ट एपिसोड में रॉ की रेटिंग्स 2.839 मिलयन थी जिसकी तुलना में इस बार 17000 का फायदा हुआ है। ये एपिसोड ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर के ठीक अगली रात हुआ, जिसका फायदा रॉ को जरुर हुआ। रेड ब्रांड के पहले एक घंटे में बिग कैस और बिग शो का सैगमेंट देखने को मिला साथ ही इलायस सैमसन और फिन बैलक के बीच मैच हुआ। दूसरे घंटे रॉ में द मिज की स्टोरी दिखाई गई जिसमें वो अपनी टीम को हॉलीवुड स्टाइल्स अवॉर्ड दे रहे थे लेकिन डीन ने अटैक किया फिर सैथ रॉलिंस भी वहां पहुंच गए। इतना ही नहीं विमेंस डिवीजन में बैली और साशा बैंक्स की जोड़ी का मैच रॉ विमेंस चैंपियम एलेक्सा बिल्स और नाया जैक्स के खिलाफ हुआ। आखिरी घंटे में रॉ में ब्रॉक लैसनर ने कदम रखा फिर, रोमन रेंस और समोआ जो की एंट्री हुई जबकि मेन इवेंट मैच सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट के बीच हुआ। चलिए आपको दिखाते है कि तरह से रॉ को हर घंटे के हिसाब से रेटिंग्स मिली- पहले घंटा- 3.049 मिलियन दूसरा घंटा- 3.074 मिलियन तीसरा घंटा- 2.905 मिलियन पहले दो घंटे रॉ के काफी अच्छे गए जिसमें उसने 25,000 व्यूअर्स हासिल किए, तीसरे सैगमेंट में थोड़ा नुकसान हुआ जिसमें उन्होंने 169,000 व्यूअर्स हासिल करे। कुछ हफ्तों से फैंस रॉ के तीसरे घंटे को ज्यादा पसंद नहीं कर रहे हैं। इस हफ्ते की रॉ में कर्ट एंगल ने एलान किया था है कि अगले एपिसोड में समोआ जो और रोमन रेंस का मैच होगा और जीतने वाले सुपरस्टार को समरस्लैम पीपीवी में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच दिया जाएगा। अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस मैच से रॉ की रेटिंग्स में इजाफा होगा या फिर रेड ब्रांड को बड़े मैच के बाद भी मुंह की खानी पड़ेगी।